इस्लामाबाद :वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार पाकिस्तान भुखमरी के एक बड़े खतरे का सामना कर रहा है. World Economic Forum ने चेतावनी दी है कि यह प्राकृतिक आपदाओं और बाधित आपूर्ति से यह खतरा और बढ़ सकता है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान कि मौसम संबंधी प्राकृतिक आपदा और बाधित आपूर्ति का संयोजन लाखों लोगों के लिए भुखमरी के मौजूदा संकट को एक विनाशकारी परिदृश्य में ले जा सकता है.
ऊर्जा की कमी (आपूर्तिकर्ता के बंद होने या प्राकृतिक, आकस्मिक, या पाइपलाइनों और ऊर्जा ग्रिड को जानबूझकर नुकसान के कारण) मौसमी आपदा के साथ संयुक्त होने पर व्यापक ब्लैकआउट और घातक परिणाम हो सकते हैं. WEF के पार्टनर्स इंस्टीट्यूट फॉर न्यू इकोनॉमी एंड सोसाइटीज प्लेटफॉर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिशाल पाकिस्तान, आमिर जहांगीर ने कहा, 'ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2023 कहती है कि पाकिस्तान के लिए, बुनियादी जरूरतों की सामर्थ्य और उपलब्धता दोनों ही सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ा सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'असुरक्षा का प्रभाव पाकिस्तान में महसूस किया जाना जारी रहेगा और एक साथ खाद्य और ऋण संकट के कारण अस्थिरता को भी बढ़ा सकता है, जिसके चलते संभावित तकनीकी-आधारित निर्णय लेने वाले नेतृत्व ढांचे का उदय होगा." जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार जीवन-यापन का संकट सबसे बड़ा अल्पकालिक जोखिम है, जबकि जलवायु शमन (लंबी अवधि के जलवायु परिवर्तन की परिमाण या दर को सीमित करने के लिए कार्रवाइयां) और जलवायु अनुकूलन की विफलता सबसे बड़ी दीर्घकालिक चिंता है.' भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और अंतमुर्खी रुख आर्थिक बाधाओं को बढ़ाएंगे और शॉर्ट और लॉन्ग-टर्म दोनों जोखिमों को और बढ़ाएंगे.
(आईएएनएस)
Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान पर मंडरा रहा भुखमरी का खतरा! - पाकिस्तान भुखमरी
Pakistan Economic Crisis की तगड़ी मार झेल रहा है. जहां एक ओग Pakistan Foreign Reserve मात्र 3 महीनों के लिए बचा है. वहीं उसके रुपए की कीमत भी 228 रुपए प्रति डॉलर हो गई है. इसी बीच World Economic Forum ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है.
पाकिस्तान आर्थिक संकट