दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

IMF Sri Lanka: श्रीलंका को वर्ल्ड बैंक से मिली सबसे बड़ी आर्थिक मदद, 70 करोड़ डॉलर कर्ज का पैकेज हुआ मंजूर

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से श्रीलंका की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए 70 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

IMF Sri Lanka
श्रीलंका और वर्ल्ड बैंक

By

Published : Jun 29, 2023, 5:33 PM IST

कोलंबो : विश्व बैंक ने आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को उबरने के लिए 70 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मार्च में करार होने के बाद यह सबसे बड़ी आर्थिक मदद है. श्रीलंका इस समय अपने सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है.

देश की अर्थव्यवस्था में 2022 में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी और आर्थिक मुश्किलों ने लोगों को पूरे देश में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर दिया था. इस कारण श्रीलंका के शक्तिशाली राजपक्षे परिवार को राजनीति से बाहर होना पड़ा था.

विश्व बैंक ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को श्रीलंका को आर्थिक संकट से उबरने के लिए 70 करोड़ डॉलर के कर्ज को मंजूरी दे दी. इसमें से 50 करोड़ डॉलर बजटीय सहयोग के लिए जबकि 20 करोड़ डॉलर सामाजिक सुरक्षा के लिए स्वीकृत किये गये हैं.

मार्च में आईएमएफ से 2.9 अरब डॉलर की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) प्रदान करने का समझौता होने के बाद श्रीलंका के लिए यह सबसे बड़ी आर्थिक मदद है. मुद्रा कोष ने मार्च में श्रीलंका को आर्थिक संकट से उबारने में मदद के लिए तीन अरब डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details