नई दिल्ली : म्यूचुअल फंड में निवेश करने के मामले में अब महिला निवेशक भी पीछे नहीं है. उनकी दिलचस्पी भी Mutual Funds में निवेश करने में बढ़ रही है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार साल 2022 में दिसबंर माह के अंत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाली महिलाओं की संख्या 74.49 लाख तक पहुंच गई. जो कि दिसबंर 2019 के अंत में 46.99 लाख थीं.
किस उम्र की महिला निवेशक की भागीदारी अधिक
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के डेटा के अनुसार पिछले साल स्टॉक मार्केट फ्लैट रहने के बावजूद लगभग 40 लाख नए निवेशकों ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है. जिसमें से लगभग 28.45 लाख महिला निवेशकों की उम्र 45 साल या उससे अधिक है. जो कुल महिला निवेशकों का करीब 35 फीसदी हिस्सा है. वहीं, 18 से 24 साल की उम्र के बीच 2 लाख 82 हजार महिलाओं ने निवेश किया है.