दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Withdrawal of Rs 2000 note: नोटबदली का अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा असर, SBI ने किया खुलासा - SBI Study on Withdrawal of Rs 2000 note

2000 रुपये के नोटबदली का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, इस बात को लेकर SBI ने एक रिसर्च अध्ययन किया है. इस रिपोर्ट में क्या कुछ कहा गया है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Withdrawal of Rs 2000 note
2000 रुपये का नोट

By

Published : May 24, 2023, 10:40 AM IST

नई दिल्ली : देश में नोटबदली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लोग बैंकों में जाकर नोट बदल रहे है. हालांकि लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा. इस बात को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक अध्ययन किया है. जिसमें कहा गया है कि 2,000 रुपये का नोट वापस लेने के रिजर्व बैंक के फैसले से तरलता, बैंक जमा और ब्याज दरों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. दो हजार रुपये के नोट को बदलने या जमा करने के लिए 131 दिन का समय दिया गया है. नोट बदलने या जमा करने की शुरुआत मंगलवार 23 मई 2023 से हो गई है.

पढ़ें :RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: झंझट से बचने के लिए लोग इन तरीकों से खर्च कर रहे गुलाबी नोट

एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट ‘इकोरैप’ में कहा गया है कि 2,000 रुपये के नोट के तौर पर कुल 3.6 लाख रुपये की मुद्रा बाजार में मौजूद है. नोटबंदी के ऐलान के साथ ही यह पूरी राशि बैंकिंग प्रणाली में वापस आने की उम्मीद है. SBI की रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि 2,000 रुपये के कुल नोट में से 10 से 15 फीसदी करेंसी चेस्ट में होंगे. इसके अलावा रिपोर्ट कहती है कि इस बार 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं है लेकिन इसका नकदी, बैंक जमा और ब्याज दरों पर अनुकूल असर देखने को मिलेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल भुगतान के मामले में भारत मूल्य और मात्रा के हिसाब से लगातार नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है.

पढ़ें :RBI ने किया खास इंतजाम, घर बैठे भी कर सकते हैं 2000 रुपये की नोटबदली, जानें कैसे

आपको बता दें कि 19 मई को आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर करने का ऐलान किया. हालांकि आरबीआई ने 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में जाकर बदलने का समय दिया है. आम जनता के पास नोटबदली के लिए चार महीने का समय है. 2000 रुपये के नोट 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी के बाद 2016 में चलन में आए थे. हालांकि नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष पहले ही बता चुके हैं कि नोटबदली का इकोनॉमी पर असर देखने को नहीं मिलेगा. अब वाकई में बात कितनी सही होगी, यह आने वाला समय निर्धारित करेगा.

(भाषा इनपुट के साथ)

पढ़ें :RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: नोटबदली का देश की अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें एक्सपर्ट की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details