नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह आम चुनाव 2024 के लिए वोट ऑन अकाउंट या अंतरिम बजट होगा. अंतरिम बजट में चुनावी साल में देश के खर्चे चलाने के लिए सरकार के पास कितना पैसा है और उसका कैसे यूज किया जाएगा, इस पर बात होती है. इसलिए इसे वोट ऑन अकाउंट बजट भी कहते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2017 से पहले हर साल संसद में एक अलग रेलवे बजट पेश किया जाता था.
आखिरी रेल बजट साल 2016 में हुआ पेश
आखिरी रेल बजट 2016 में संसद में पेश किया गया था. 2017 में रेल बजट को केंद्रीय बजट में विलय कर दिया गया, जिससे 92 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया. देश के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर के लिए अलग बजट की पुरानी प्रथा को साल 2017 में खत्म कर दिया गया. बता दें कि साल 2016 में नीति आयोग आयोग ने अलग रेलवे बजट की प्रथा को समाप्त करने के लिए सरकार को एक श्वेत पत्र की सिफारिश सौंपी थी.