नई दिल्ली:खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से थोक मूल्य इंडेक्स आधारित इन्फ्लेशन लगातार सातवें महीने नेगेटिव जोन में रहा है. देश में लगातार बढ़ रही महंगाई पर काबू होते दिख रहा है. खुदरा महंगाई के बाद अक्टूबर महीने में थोक महंगाई में भी गिरावट देखी गई है. बता दें कि पिछले महीने थोक महंगाई लगातार सातवें महीने शून्य से नीचे रही है.
अक्टूबर में इन्फ्लेशन में आई गिरावट
अक्टूबर में इन्फ्लेशन (-)0.52 फीसदी पर रही है. WPI-आधारित मुद्रास्फीति दर अप्रैल से नकारात्मक क्षेत्र में थी. इसके बाद सितंबर, 2023 में (-)0.26 फीसदी पर थी. पिछले साल अक्टूबर में, WPI 8.67 फीसदी पर थी. अक्टूबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 2.53 फीसदी पर आ गई है. वहीं, पिछले महीने यह 3.35 फीसदी थी.