नई दिल्ली :ट्वीटर से शुरू हुआ छंटनी का सिलसिला जानें कितने कंपनियों पर जाकर थमेगा. या फिर ये छंटनी का सिलसिला क्या यू ही चलता रहेगा. न्यूज एजेंसी आईएनएस से मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 में केवल फरवरी माह में वैश्विक स्तर पर 17,400 लोगों ने अपनी नौकरी गवाई है. वहीं, जनवरी माह में लगभग 1 लाख लोगों पर छंटनी की गाज गिरी थी. बात करें दुनियाभर में साल 2022 से 2023 तक छंटनी की तो अब तक ढाई लाख से ज्यादा टेक कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है. फरवरी महीने में छंटनी शुरू करने वाली प्रमुख कंपनियों में याहू, बायजू, गो डैडी, गिटहब, ईबे, ऑटो डेस्क, ओएलक्स ग्रुप और अन्य शामिल हैं. आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला.
Yahoo में छंटनी :याहू के सीईओ जिम लैनजोन ने ऐलान किया कि वह अपने 1,600 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्तकर रहे हैं. कंपनी ये छंटनी दो हिस्सों में करेगी. पहले चरण में कंपनी अपने 12 फीसदी कर्मचारियों यानि की लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इसके बाद कंपनी अगले छह महीनों में और 8 फीसदी, जिसमें 600 कर्मचारी शामिल हैं, उन्हें नौकरी से बाहर निकालेगी. कंपनी ने ये छंटनी दूसरे व्यवसायों में अधिक निवेश करने के लिए किया.
Byju'sमें छंटनी :एडटेक प्रमुख बायजूस ने दो फेज में 2500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल दिया है. कंपनी ने 5 फरवरी को लगभग 1,500 कर्मचारियों को निकाला तो वहीं, इससे पहले 2 फरवरी को 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया था. जो उनके कुल कार्यबल का 15 फीसदी थे. नौकरी से निकाले जाने से सबसे ज्यादा इंजीनियर कर्मचारी प्रभावित हुए.
Go Daddy में छंटनी :गोडैडी के सीईओ अमन भूटानी ने 8 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनीकरने की घोषणा की है. कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में, भूटानी ने कहा कि सबसे अधिक छंटनी अमेरिका में हैं, जो कंपनी और हर डिवीजन में कई स्तरों को प्रभावित करती हैं. उन्होंने लिखा, योजनाबद्ध प्रभावों में, गोडैडी में हमारे तीन ब्रांड मीडिया टेंपल, मेन स्ट्रीट हब और 123 रेग, को और अधिक गहनता से एकीकृत करने के लिए चल रहा काम भी शामिल है.
GitHub में छंटनी :माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाला ओपन सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म गिटहबने अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है.जिसका मतलब है कि कंपनी के 300 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. छंटनी की घोषणा से पहले गिटहब में लगभग 3,000 कर्मचारी हैं. Github ने ये फैसला भविष्य में उसके यूजर्स की संख्या में कमी आने की आशंका में की है.