दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

RBI MPC Meet : एक क्लिक में जानें रेपो रेट समेत महंगाई और e- RUPI पर RBI गवर्नर के बड़े ऐलान - Consumer Price Index

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यानी गुरुवार को कई बड़े MPC मीटिंग के बाद कई बड़े ऐलान किए हैं. जिसमें रेपो रेट, CPI महंगाई, जीडीपी ग्रोथ रेट समेत ई-रूपी के बारे में जानकारी दी गई है.पढ़ें RBI Governor Shaktikanta Das ने इन मुद्दों पर क्या कहा...

RBI Governor Shaktikanta Das
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

By

Published : Jun 8, 2023, 1:28 PM IST

मुंबई: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट समेत कई मुद्दों पर बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई को ध्यान में रखते हुए Repo Rate को यथावत बनाए रखा है. यह फैसला MPC की तीन दिनों (6-8 जून) तक चली बैठक के बाद लिया है. बता दें कि यह चालू वित्त वर्ष के लिए RBI MPC की दूसरी बैठक थी. आरबीआई के इन फैसलों का सीधा सरोकार आपसे है, आपकी जेब से है. आइए जानते हैं आज के उन बडे़ फैसलों के बारे में..

1. रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. जिसका मतलब है कि Repo Rate 6.50 फीसदी पर ही बना रहेगा. इसका असर ये होगा कि बैंक लोन का इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाएंगे. बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में भी केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर यथावत रखा था. जिसके चलते कुछ बैंकों ने loan Interest Rate घटाना भी शुरू कर दिया था. वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि अगर मानसून अच्छा रहता है और महंगाई काबू में रहती है तो आरबीआई रेपो रेट को कम भी कर सकता है.

2. CPI महंगाई को लेकर आरबीआई का अनुमान
चालू वित्त वर्ष के दौरान RBI ने खुदरा महंगाई यानी Consumer Price Index (CPI) दर को 5.1 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है. आरबीआई का महंगाई दर अनुमान तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही के लिए 4.6 फीसदी, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.2 फीसदी, तीसरी तिमाही के लिए 5.4 फीसदी और अंतिम तिमाही के लिए 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है.

3. जीडीपी ग्रोथ रेट पर आरबीआई ने कही ये बात
आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के GDP ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया है. ऐसा देश के घरेलू बाजार में वस्तुओं की बेहतर मांग को देखते हुए कहा जा रहा है. साथ ही केंद्रीय बैंक ने इस पूरे वित्तीय वर्ष GDP ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने की बात कही है, जो पहले 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था.

4. ई-रूपी वाउचर के दायरे को बढ़ाना
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक ई-रूपी वाउचर के दायरे को बढ़ाने के लिए तत्पर है. जिसके तहत गैर-बैंक प्रीपेड भुगतान उपकरण जारीकर्ताओं को e- RUPI जारी करने पर विचार करने के लिए एक प्रस्ताव रखा गया है. साथ ही दास ने बताया कि बैंक अब रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी कर सकेंगे. यह विश्व स्तर पर RuPay कार्ड की पहुंच और स्वीकृति का विस्तार करेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details