मुंबई: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट समेत कई मुद्दों पर बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई को ध्यान में रखते हुए Repo Rate को यथावत बनाए रखा है. यह फैसला MPC की तीन दिनों (6-8 जून) तक चली बैठक के बाद लिया है. बता दें कि यह चालू वित्त वर्ष के लिए RBI MPC की दूसरी बैठक थी. आरबीआई के इन फैसलों का सीधा सरोकार आपसे है, आपकी जेब से है. आइए जानते हैं आज के उन बडे़ फैसलों के बारे में..
1. रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. जिसका मतलब है कि Repo Rate 6.50 फीसदी पर ही बना रहेगा. इसका असर ये होगा कि बैंक लोन का इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाएंगे. बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में भी केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर यथावत रखा था. जिसके चलते कुछ बैंकों ने loan Interest Rate घटाना भी शुरू कर दिया था. वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि अगर मानसून अच्छा रहता है और महंगाई काबू में रहती है तो आरबीआई रेपो रेट को कम भी कर सकता है.
2. CPI महंगाई को लेकर आरबीआई का अनुमान
चालू वित्त वर्ष के दौरान RBI ने खुदरा महंगाई यानी Consumer Price Index (CPI) दर को 5.1 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है. आरबीआई का महंगाई दर अनुमान तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही के लिए 4.6 फीसदी, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.2 फीसदी, तीसरी तिमाही के लिए 5.4 फीसदी और अंतिम तिमाही के लिए 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है.