नई दिल्ली : रिटेल सेक्टर की दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने अपनी भारतीय ई-कॉमर्स सहायक फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. वालमार्ट ने 31 जुलाई, 2023 तक छह महीने में अपने गैर-नियंत्रित हितधारकों से शेयर हासिल करने के लिए 3.5 अरब डॉलर (लगभग 28,953 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है.
खुदरा कंपनी ने अमेरिकी शेयर बाजार (यूएस एसईसी) को दी जानकारी में कहा कि इसके अलावा, इन छह महीनों के दौरान कंपनी को उसकी बहुलांश हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी फोनपे के लिए इक्विटी वित्तपोषण के नए चरण से 70 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए.
वालमार्ट ने बताया-
'छह महीनों के दौरान कंपनी ने फ्लिपकार्ट के कुछ गैर-नियंत्रित हितधारकों से शेयर हासिल करने और फोनपे के पूर्व गैर-नियंत्रित हितधारकों की देनदारी का निपटान करने के लिए 3.5 अरब डॉलर का भुगतान किया.'