दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वीट्रिक मोटर्स ने बिजलीचालित मोटरसाइकिल पेश की, कीमत 1.60 लाख रुपये - एविट्रिक राइज फीचर्स

पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स ने अपनी पहली मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है.

VTrick Motors introduces electric motorcycle, priced at Rs 1.60 lakh
वीट्रिक मोटर्स ने बिजलीचालित मोटरसाइकिल पेश की, कीमत 1.60 लाख रुपये

By

Published : Jun 22, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 5:07 PM IST

मुंबई: पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स ने बुधवार को अपनी पहली मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है. इसकी शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है. कंपनी ने 22 जून से 5,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ ई-बाइक - ईवीट्रिक राइज के लिए बुकिंग शुरू करने की भी घोषणा की है.

हाल ही में राजस्थान में कंपनी के डीलरों की बैठक के दौरान इस मोटरसाइकिल को पेश किया गया. एक बार चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकती है. इवीट्रिक मोटर पुणे स्थित ऑटोमेशन कंपनी पीएपीएल का एक हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- विनिर्माण कंपनियों में हायरिंग बढ़ी, बढ़ेंगे रोजगार : सर्वे

ईवीट्रिक के उत्पाद पोर्टफोलियो में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर -एक्सिस, राइड और माइटी शामिल हैं. इन वाहनों को 22 राज्यों में 125 टचप्वाइंट के नेटवर्क के माध्यम से बेचा जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 22, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details