दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Risk of Accident In Volkswagen EV : फॉक्सवैगन ने खराब बैटरी सॉफ्टवेयर के कारण 21 हजार इलेक्ट्रिक एसयूवी को वापिस बुलाया - software problem in volkswagen

जानी मानी जर्मन वाहन निर्माता वोक्सवैगन के इलेक्ट्रिक एसयूवी में सॉफ्टवेयर समस्या के बाद कंपनी ने इसमें सुधार का निर्णय लिया है. कंपनी ने हादसे की संभावना को देखते हुए भारी मात्रा में गाड़ियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Risk of accident in Volkswagen EV
फॉक्सवैगन में दुर्घटना का खतरा

By

Published : Feb 8, 2023, 7:45 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: जर्मन वाहन निर्माता वोक्सवैगन ने अपनी 'आईडी.4' इलेक्ट्रिक एसयूवी में से लगभग 21,000 को दोषपूर्ण बैटरी सॉफ्टवेयर के कारण वापस बुलाया है, जो चेतावनी के बिना 'प्रणोदन के नुकसान' Propulsion Disadvantages का कारण बन सकता है. इसे रीसेट या निष्क्रिय करने से ड्राइव पावर का नुकसान हो सकता है, जिससे वापस बुलाए गए ईवीएस में दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. इस तकनीकि खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी की ओर से वाहन मालिकों से वाहनों वापस मंगाया जा रहा है.

रिकॉल 26 मई 2020 से 20 जनवरी 2022 के बीच निर्मित 2021 मॉडल को प्रभावित करता है। यूएस में नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीएसए) की एक एडवाइजरी के अनुसार, वोक्सवैगन कुछ 2021 आईडी.4 वाहनों को वापस बुला रहा है क्योंकि 'सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग हाई वोल्टेज (एचवी) बैटरी प्रबंधन नियंत्रण मॉड्यूल को रीस्टार्ट करने या पल्स इन्वर्टर को निष्क्रिय करने का कारण बन सकता है.' डीलर एचवी बैटरी मैनेजमेंट कंट्रोल यूनिट और पल्स इन्वर्टर कंट्रोल यूनिट सॉफ्टवेयर को मुफ्त में अपडेट करेंगे. एनएचटीएसए ने कहा, 'ओनर नोटिफिकेशन लेटर 31 मार्च, 2023 को मेल किए जाने की उम्मीद है.'

आईडी.4 ईवी समस्या का समाधान हाई-वोल्टेज बैटरी प्रबंधन नियंत्रण इकाई और पल्स इन्वर्टर नियंत्रण इकाई के लिए नया सॉफ्टवेयर है. संभावित 'सॉफ्टवेयर समस्या' की यूरोप से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ऑटोमेकर हरकत में आया और अमेरिका में कुछ मालिकों ने आरोप लगाया कि बैटरी सॉफ्टवेयर समस्या के कारण वाहन ठप हो सकता है. फोर्ड ने पिछले साल 49,000 मस्टैंग मच-ई एसयूवी को इस चिंता के कारण वापस मंगाया था कि सुरक्षा दोष वाहन को गतिहीन बना सकता है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन ताइगुन

ABOUT THE AUTHOR

...view details