दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट 2019: उपराष्‍ट्रपति ने वित्तमंत्री से कहा- आंध्र प्रदेश पर विशेष ध्‍यान देने की जरुरत - उपराष्‍ट्रपति

उपराष्‍ट्रपति ने वित्त मंत्री को आयात-निर्यात नीति की समीक्षा करने तथा कृषक समुदाय के हितों की रक्षा करने का सुझाव भी दिया. उपराष्‍ट्रपति ने वित्त मंत्री से कहा कि वह चाहते हैं कि आंध्र प्रदेश पर विशेष ध्‍यान दिया जाये तथा उसे विशेष पैकेज और विशेष मदद जारी रखी जाये.

बजट 2019: उपराष्‍ट्रपति से वित्तमंत्री से कहा- आंध्र प्रदेश पर विशेष ध्‍यान देने की जरुरत

By

Published : Jun 26, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 9:45 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज उपराष्‍ट्रपति से उनके आवास पर भेंट की. इस अवसर पर नायडू ने वित्त मंत्री को आगामी बजट के बारे में कुछ सुझाव दिए जिसमें अन्‍य बातों के अलावा कृषि क्षेत्र के हितों की रक्षा करने तथा उसमें ढांचागत बदलाव से संबधित सुझाव शामिल थे.

उपराष्‍ट्रपति ने वित्त मंत्री को आयात-निर्यात नीति की समीक्षा करने तथा कृषक समुदाय के हितों की रक्षा करने का सुझाव भी दिया. उपराष्‍ट्रपति ने वित्त मंत्री से कहा कि वह चाहते हैं कि आंध्र प्रदेश पर विशेष ध्‍यान दिया जाये तथा उसे विशेष पैकेज और विशेष मदद जारी रखी जाये. पूर्व वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने राज्‍य के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें-बजट 2019: ....और इस तरह से 'आम' हो गया रेल बजट

नायडू ने केन्‍द्र द्वारा राज्‍य में राष्‍ट्रीय स्‍तर का संस्‍थान खोले जाने तथा नई परियोजनाओं को मंजूरी देने जैसे कई वायदे पूरे किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए राज्‍य को आगे भी हर संभव मदद जारी रखने की जरूरत पर बल दिया.

Last Updated : Jun 28, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details