नई दिल्ली:वेनेजुएला भारत की ओएनजीसी विदेश को दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में एक परियोजना में हिस्सेदारी के लिए कंपनी के पेंडिंग डिविडेंड के बदले में कुछ तेल देने पर सहमत हो गया है. इस बात की जानकारी इंडियन ऑयल सेक्रेटरी ने बुधवार को दी है. भारत के टॉप खोजकर्ता ऑयल और नेचुरल गैस कॉर्प की विदेशी निवेश शाखा ओएनजीसी विदेश के पास पूर्वी वेनेजुएला के ओरिनोको हेवी ऑयल बेल्ट में सैन क्रिस्टोबल क्षेत्र में अपनी 40 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 600 मिलियन डॉलर का डिविडेंड लंबित है, जबकि पीडीवीएसए के पास शेष हिस्सेदारी है.
कंपनी ने बुधवार को रॉयटर्स को एक ईमेल में कहा, सैन क्रिस्टोबल परियोजना पर ओवीएल को लगभग 600 मिलियन डॉलर का लाभांश बकाया है. पिछले साल दक्षिण अमेरिकी देश पर अमेरिकी प्रतिबंधों में ढील के बाद भारतीय रिफाइनरों ने वेनेजुएला से तेल की खरीद फिर से शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने दिसंबर और जनवरी 2024 में लैटिन अमेरिकी देश से तेल लोड करने के लिए तीन टैंकरों की बुकिंग की है.