नई दिल्ली : देश के जाने- माने बिजनेसमैन और वेदांता ग्रुप के चैयरमैन अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वह आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प फोटो ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करते रहते हैं. जो उनके जीवन से जुड़ा रहता है. हाल ही में जब वह अपने गांव या घर बिहार गए थे. उसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा.
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट की, जिसमें वह अपने हाथों में एक थाली लिए नजर आ रहे हैं. उस थाली में लिट्टी- चोखा, धनिया की चटनी और बैंगन का चोखा है. जिसे खाकर वह बहुत खुश होते हैं. इस फोटो के साथ वह कैप्शन लिखते हैं- आप सबको ये पता ही है कि अंग्रेजी मेरी पहली भाषा नहीं है, लेकिन मुझे 'होमसिक' का मतलब तब समझ आया जब मुझे काम की वजह से बिहार छोड़ कर जाना पड़ा....बिहार के बारे में जितना कहा जाए कम है. यहां की हर बात दुनिया से हट कर है... जैसे ही बिहार का रोड साइन दिखना शुरू होता है, मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है....
बिहार जाकर बचपन के पलों को किया याद :मेरे लिए बिहार आने का मतलब होता है बचपन की उन यादों में खो जाना जो प्यार, खुशी और अच्छे खाने से भरी हैं. कुछ समय पहले मुझे उन गलियों में जाने का मौका मिला जहां मैंने अपना बचपन बिताया था....और मैंने पहुंचते ही सबसे पहले लिट्टी खायी... धनिया चटनी और बैंगन चोखा के साथ...एकदम लाजवाब.