दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Anil Agarwal : जीवन के सबक किताबों से कम.... इनसे सीखते हैं ये उद्योगपति, करोड़ों की है संपत्ति - वेदांता ग्रुप के चैयरमैन अनिल अग्रवाल

बिजनेस टायकून की लिस्ट में शामिल Vedanta Group के चैयरमैन अनिल अग्रवाल किसी पहचान के मोहताज नहीं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी फोटो शेयर करते रहते हैं. टीचर्स डे के खास मौके पर उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं, पढ़ें पूरी खबर...

Anil Agarwal
अनिल अग्रवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 12:21 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षक जिसे समाज में सर्वोच्च स्थान दिया गया है. क्योंकि एक शिक्षक ही किसी छात्र को अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है. आज टीचर्स डे के इस खास मौके पर वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साक्षा कर अपने एक्सपीरियएंस शेयर किए हैं.

अपने पोस्ट में अनिल अग्रवाल ने लिखा है-'एक बात जो मुझे अपने अनुभव से सीखने को मिली, वो ये है कि हम जीवन के सबक किताबों से कम....आस-पास के लोगों से ज्यादा सीखते हैं. हर दिन मुझे यंग माइंड्स के साथ इंटरैक्शन का मौका मिलता है. इनसे मुझे कुछ हट कर करने की सीख मिलती है.

मुझे याद है, बचपन में जब बाबूजी मुझे काम पर ले जाते...वो हमेशा मुझे अपनी राय देने का मौका देते. उन मौकों पर भी, जब वो मुझसे सहमत नहीं होते. उस उम्र से ही मुझे अपनी आवाज और युवा लड़कियों और लड़कों की आवाजों को महत्व देना सिखाया गया.

आज टीचर्स डे पर, मैं अपनी टीम को नए बिजनेस आइडिया देने में मदद करने, मुझे इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट ट्रेंडेस सिखाने और सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे दिल से युवा बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं.

बिहार से लंदन तक का सफर किया तय : वेदांता ग्रुप के चैयरमैन अनिल अग्रवाल बिहार से हैं. कबाड़ के धंधे से छोटा व्यापार शुरू करके अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने माइंस व मेटल के सबसे बड़े कारोबारी बनने तक का सफर तय किया. इस सफर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन हार न मानते हुए बिहार से लंदन तक का सफर तय किया और आज बिहार के सबसे अमीर आदमी है. उनकी नेटवर्थ 30,000 करोड़ रुपये है. भविष्य में वह भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी हाथ आजमाने वाले हैं. वह खुशमिजाज और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले इंसान हैं. ट्वीटर पर उनके 179k से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details