नई दिल्ली : देशभर में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षक जिसे समाज में सर्वोच्च स्थान दिया गया है. क्योंकि एक शिक्षक ही किसी छात्र को अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है. आज टीचर्स डे के इस खास मौके पर वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साक्षा कर अपने एक्सपीरियएंस शेयर किए हैं.
अपने पोस्ट में अनिल अग्रवाल ने लिखा है-'एक बात जो मुझे अपने अनुभव से सीखने को मिली, वो ये है कि हम जीवन के सबक किताबों से कम....आस-पास के लोगों से ज्यादा सीखते हैं. हर दिन मुझे यंग माइंड्स के साथ इंटरैक्शन का मौका मिलता है. इनसे मुझे कुछ हट कर करने की सीख मिलती है.
मुझे याद है, बचपन में जब बाबूजी मुझे काम पर ले जाते...वो हमेशा मुझे अपनी राय देने का मौका देते. उन मौकों पर भी, जब वो मुझसे सहमत नहीं होते. उस उम्र से ही मुझे अपनी आवाज और युवा लड़कियों और लड़कों की आवाजों को महत्व देना सिखाया गया.