मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 79.62 (अस्थायी) के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर हैं. इससे रुपये को समर्थन मिला.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूत रुख के साथ 79.55 प्रति डॉलर पर खुला लेकिन यह इस तेजी को कायम नहीं रख पाया. कारोबार के दौरान रुपया 79.53 के उच्चतम स्तर तक गया तथा 79.68 रुपये के निचले स्तर तक आया. अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 79.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह मंगलवार को 79.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.