नई दिल्ली : अरबपति गौतम अडाणी के समूह ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड टनल निर्माण में उनकी कोई भागीदारी नहीं है. ग्रुप पर यह आरोप लग रहा था कि सुरंग बनाने में उनकी कंपनी भी शामिल है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर काफी बयानबाजी भी की थी. टिप्णपी करने वालों में भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण शामिल हैं.
इसके बाद ग्रुप ने यह सफाई दी है. ग्रुप ने कहा कि उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग के निर्माण में उनकी कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भागीदारी नहीं है. ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि हम अत्यंत जोर देकर स्पष्ट करते हैं कि अडाणी समूह या उसकी किसी सहायक कंपनी की सुरंग निर्माण में कोई भी भागीदारी नहीं है.