दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्या उत्तराखंड सुरंग बनाने में अडाणी की कंपनी शामिल है, मिला ऐसा जवाब - uttarakhand news in hindi

Uttarakhand tunnel Adani group : उत्तराखंड सुरंग बनाने में क्या अडाणी ग्रुप की कंपनी भी शामिल है, इस पर कंपनी ने अपना बयान जारी किया है. इस सुरंग में 41 लोग पिछले 16 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Gautam Adani
गौतम अडाणी

By PTI

Published : Nov 27, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 2:19 PM IST

नई दिल्ली : अरबपति गौतम अडाणी के समूह ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड टनल निर्माण में उनकी कोई भागीदारी नहीं है. ग्रुप पर यह आरोप लग रहा था कि सुरंग बनाने में उनकी कंपनी भी शामिल है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर काफी बयानबाजी भी की थी. टिप्णपी करने वालों में भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण शामिल हैं.

इसके बाद ग्रुप ने यह सफाई दी है. ग्रुप ने कहा कि उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग के निर्माण में उनकी कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भागीदारी नहीं है. ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि हम अत्यंत जोर देकर स्पष्ट करते हैं कि अडाणी समूह या उसकी किसी सहायक कंपनी की सुरंग निर्माण में कोई भी भागीदारी नहीं है.

उत्तराखंड टनल हादसा
उत्तराखंड की सिल्कयारा में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिसमें 41 निर्माण श्रमिक फंसे हुए हैं. निर्माण श्रमिक सिल्क्यारा-बारकोट सुरंग के अंदर 260 मीटर फंसे हुए हैं. सिल्कयारा सुरंग, जो चार धाम की हर मौसम में पहुंच योग्य परियोजना का हिस्सा है, का निर्माण हैदराबाद स्थित एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है. अडाणी समूह ने इसका नाम इस ढहने से जोड़ने के किसी भी "नापाक प्रयास" की कड़ी निंदा की है. कंपनी ने कहा कि इस समय हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं फंसे हुए श्रमिकों और उनके परिवारों के साथ हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 30, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details