नई दिल्ली: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने यूएस में बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की है. यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें 75 बेसिस पॉइंट यानी 0.75 फीसदी बढ़ाई हैं. इस खबर से भारतीय बाजार को भी झटका लग सकता है. भारतीय करेंसी रुपया और नीचे जा सकता है.
ब्याज दरों में साल 1994 के बाद से सबसे बड़ा इजाफा:अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने बुधवार को जो दरें बढ़ाई हैं वह ब्याज दर में साल 1994 के बाद से सबसे बड़ा इजाफा है. इस खबर के बाद से ग्लोबल बाजारों में जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है. फेड ने ये फैसला अमेरिका में बेतहाशा बढ़ती महंगाई दर के मद्देनजर लिया है. अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंफ्लेशन साल 1981 के बाद से सबसे उच्च स्तर पर आ गया है और ये 8.6 फीसदी रहा है. अमेरिका में खाने पीने की वस्तुओं और एनर्जी कीमतों में इजाफे के चलते महंगाई दर में ये बढ़ोतरी देखी गई है.
फेड ने पहले ही दे दिया था इशारा:फेड ऑफिशियल्स ने ब्याज दरों में आगे भी और बढ़ोतरी का संकेत दिया है. लोगों के कर्ज लेने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने का इशारा पहले ही दे दिया था और इसी तर्ज पर ब्याज दरों में ये बढ़ोतरी की गई है. फेड ने ये भी कहा है कि वो अमेरिकी शेयर बाजार पर इस रेट हाइक का असर आने पर नजर रखेगा.