दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

UPI Payment New Rule: UPI पेमेंट करना पड़ेगा महंगा? NPCI ने बताई इस खबर की सच्चाई - प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट

1 अप्रैल से मोबाइल पेमेंट सिस्टम या फिर Unified Payment Interface (UPI) से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा. इस खबर पर NPCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपना रुख साफ कर दिया है. इस खबर की सच्चाई जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

UPI Payment New Rule
यूपीआई पेमेंट नया नियम

By

Published : Mar 29, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 2:46 PM IST

नई दिल्ली : UPI को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी. जिसमें कहा जा रहा था कि नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से Unified Payment Interface (UPI) से लेन-देन महंगा हो जाएगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सर्कुलर का हवाला देते हुए बाताया जा रहा था कि UPI के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करने पर PPI चार्ज देना होगा. यह खबर इतनी ज्यादा वायरल हुई कि NPCI ने इसकी सच्चाई को लेकर अपना रुख साफ कर दिया.

मंगलवार यानी 28 मार्च को जारी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) लगाने की तैयारी में है. इसके तहत UPI के माध्यम से 2,000 से अधिक के ट्रांजैक्शन पर 1.1 फीसदी से चार्ज देना होगा. इन खबरों पर NPCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि यूपीआई पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. UPI फ्री है.

NPCI ने रिलीज जारी कर क्या कहा
एनपीसीआई ने बुधवार को जारी रिलीज में कहा है कि UPI फ्री... फास्ट... सुरक्षित और निर्बाध है. हर महीने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स और कारोबारियों के लिए 8 अरब रुपये से अधिक लेन-देन बिल्कुल फ्री संसाधित किए जाते हैं. NPCI की ओर से ये रिलीज उन खबरों के बाद जारी की गई है, जिनमें बताया गया था कि UPI से 2000 रुपये से ज्यादा मर्चेंट पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट PPI चार्ज वसूले जाने की आशंका जताई गई थी.

पढ़ें :UPI Payments : डेबिट कार्ड नहीं यूपीआई बन रहा पेमेंट में लोगों की पसंद, बैंकों को हो रहा नुकसान

Last Updated : Mar 29, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details