नई दिल्ली : UPI को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी. जिसमें कहा जा रहा था कि नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से Unified Payment Interface (UPI) से लेन-देन महंगा हो जाएगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सर्कुलर का हवाला देते हुए बाताया जा रहा था कि UPI के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करने पर PPI चार्ज देना होगा. यह खबर इतनी ज्यादा वायरल हुई कि NPCI ने इसकी सच्चाई को लेकर अपना रुख साफ कर दिया.
मंगलवार यानी 28 मार्च को जारी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) लगाने की तैयारी में है. इसके तहत UPI के माध्यम से 2,000 से अधिक के ट्रांजैक्शन पर 1.1 फीसदी से चार्ज देना होगा. इन खबरों पर NPCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि यूपीआई पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. UPI फ्री है.