दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जब तक घरेलू उत्पादन नहीं बढ़ेगा, तेल के दामों पर काबू असंभव: पेट्रोलियम राज्यमंत्री - केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली

केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में जायस स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि देश में 83 प्रतिशत तेल हम बाहर से लाते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर हैं. जब तक अपना उत्पादन नहीं बढे़गा तब तक तेल के दामों पर नियंत्रण नहीं हो सकता.

पेट्रोलियम राज्यमंत्री
पेट्रोलियम राज्यमंत्री

By

Published : May 18, 2022, 8:59 PM IST

अमेठी : केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने बुधवार को कहा कि भारत पेट्रोल-डीजल के लिए बहुत हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर है. जब तक घरेलू उत्पादन नहीं बढ़ता तब तक तेल के दामों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है. मंत्री तेली ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में जायस स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि देश में 83 प्रतिशत तेल हम बाहर से लाते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर हैं. जब तक अपना उत्पादन नहीं बढे़गा तब तक तेल के दामों पर नियंत्रण नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि जब भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ते हैं, पेट्रोलियम कंपनियां तेल के दाम बढ़ा देती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भरता कैसे कम की जाए, इस दिशा में सरकार काम कर रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके अलावा और नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. राज्यमंत्री ने बताया कि देश में नई-नई जगह तेल की खोज के प्रयास किए जा रहे हैं. मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश छोटे राज्य हैं, लेकिन वहां भी तेल की खोज की जाएगी. इससे पूर्व पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को मोबाइल फोन वितरित किया और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले 75 लोगों को सम्मानित भी किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details