दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

MSSC Scheme: स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार की इस योजना का लिया लाभ, आम नागरिक की तरह खुलवाया खाता - महिला सम्मान बचत योजना

महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी महिला सम्मान बचत योजना का लाभ (Smriti Irani opens MSSC Scheme) लेने के लिए डाकघर पहुंची. एक आम नागरिक की तरह लाइन में लगकर खाता खुलवाया. यह योजना महिलाओं को सेविंग स्कीम पर 7.5 का इंटरेस्ट देता है.

Smriti Irani opens MSSC Scheme
स्मृति ईरानी

By

Published : Apr 27, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 12:20 PM IST

नई दिल्ली : महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से महिला सम्मान बचत योजना शुरू की है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए देश की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी डाकघर पहुंचीं. बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट भाषण में इस स्कीम की घोषणा की थी. देश के सभी 1.59 लाख डाकघरों में यह स्कीम उपलब्ध करा दी गई है.

स्मृति ईरानी ने महिला सम्मान बचत योजना में खाता खुलवाया
स्मृति ईरानी नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में पहुंचकर अपना महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खुलवाया. वह एक आम नागरिक की तरह डाकघर में खाता खुलवाने के लिए लाइन में लगीं और औपचारिकताएं पूरी की. खाता खुलते ही उन्हें पासबुक भी जारी की गई. इस मौके पर मंत्री ने सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ लाभार्थियों से बात भी की. ईरानी ने महिलाओं और लड़कियों से इस सरकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसे पोस्ट किया है.

कौन खुलवा सकता है खाता : महिला सम्मान बचत योजना के तहत कोई भी महिला खाता खुलवा सकती है. वहीं, एक नाबालिग लड़की की ओर से उसके अभिभावक आवेदन कर सकते हैं. यह स्कीम की मैच्यूरिटी पीरियड दो साल है. यह 1 अप्रैल 2023 से शुरू हुई और 31 मार्च 2025 में पूरी हो जाएगी.

कितना इंटरेस्ट रेट मिलता है : इस स्कीम के तहत खाता में अधिकतम दो लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. वहीं, स्कीम की न्यूनतम राशि 1000 रुपये है. इस तरह दो साल की अवधि के लिए दो लाख रुपये तक के निवेश पर 7.5 फीसदी का सालाना इंटरेस्ट मिलेगा. इंटरेस्ट का आकलन तिमाही आधार पर होगा.

क्या मिलता है टैक्स छूट का लाभ : खाते में जमा राशि को आंशिक रुप से निकालने की भी सुविधा है. इस स्कीम में जमा राशि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में रिबेट नहीं करेगा. इसका मतलब है कि आपके जमा राशि पर मिलने वाले इंटरेस्ट पर आपको टैक्स देना होगा. लेकिन चूंकि इस योजना में 2 लाख रुपये तक ही निवेश करने की लिमिट है और इंटरेस्ट रेट भी 7.5 फीसदी से ही मिल रहा है, ऐसे में अगर आपके पास एक यही निवेश है तो आपका टीडीएस नहीं कटेगा.

पढ़ें :Mahila Samman Savings Certificate : नए वित्त वर्ष से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की शुरूआत, मिलता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

Last Updated : Apr 27, 2023, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details