नई दिल्ली : महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से महिला सम्मान बचत योजना शुरू की है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए देश की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी डाकघर पहुंचीं. बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट भाषण में इस स्कीम की घोषणा की थी. देश के सभी 1.59 लाख डाकघरों में यह स्कीम उपलब्ध करा दी गई है.
स्मृति ईरानी ने महिला सम्मान बचत योजना में खाता खुलवाया
स्मृति ईरानी नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में पहुंचकर अपना महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खुलवाया. वह एक आम नागरिक की तरह डाकघर में खाता खुलवाने के लिए लाइन में लगीं और औपचारिकताएं पूरी की. खाता खुलते ही उन्हें पासबुक भी जारी की गई. इस मौके पर मंत्री ने सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ लाभार्थियों से बात भी की. ईरानी ने महिलाओं और लड़कियों से इस सरकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसे पोस्ट किया है.
कौन खुलवा सकता है खाता : महिला सम्मान बचत योजना के तहत कोई भी महिला खाता खुलवा सकती है. वहीं, एक नाबालिग लड़की की ओर से उसके अभिभावक आवेदन कर सकते हैं. यह स्कीम की मैच्यूरिटी पीरियड दो साल है. यह 1 अप्रैल 2023 से शुरू हुई और 31 मार्च 2025 में पूरी हो जाएगी.