दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार से नगालैंड के तीन दिवसीय दौरे पर - सीतारमण निवेशकों बैंकर्स बैठक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से तीन दिवसीय नगालैंड दौरे पर हैं. वह यहां कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और निवेश पर राज्य सरकार के पहले सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on a three-day visit to Nagaland from todayEtv Bharat
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार से नगालैंड के तीन दिवसीय दौरे परEtv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 12:03 PM IST

कोहिमा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार से तीन दिवसीय नगालैंड दौरे पर हैं. वह यहां कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और निवेश पर राज्य सरकार के पहले सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री सोमवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की मौजूदगी में नगालैंड बैपटिस्ट चर्च काउंसिल कन्वेंशन सेंटर में सीएसआर और निवेश कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी.

अधिकारी ने बताया कि सीतारमण निवेशकों और बैंकर्स की एक बैठक में भी भाग लेंगी जिसमें नगालैंड पर विशेष ध्यान रहेगा. सम्मेलन के दौरान उनके कॉर्पोरेट घरानों और उद्योगों की विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं की घोषणा करने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों के 100 से अधिक कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों और निवेशकों ने तीन दिवसीय विशेष आयोजन में हिस्सा लेने की पुष्टि की है और इस दौरान 160 करोड़ रुपये की सीएसआर फंडिंग होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने किया साफ, यूपीआई सेवाओं के लिए शुल्क लगाने का कोई विचार नहीं

सीतारमण मंगलवार को राज्य के एक सुदूरवर्ती मोन जिले में एक्सिस बैंक की पहली शाखा का उद्घाटन करेंगी. केंद्रीय मंत्री बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले चुमुकेदिमा में नगालैंड के कारोबारी समुदाय के साथ एक बैठक भी करेंगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले नागरिक संगठन निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 400 से अधिक परियोजनाओं का प्रस्ताव देंगे, जिनमें से ज्यादातर स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित हैं. सम्मेलन पहले चार और पांच जुलाई को होने वाला था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया क्योंकि केंद्रीय मंत्री उस समय राज्य का दौरा करने में सक्षम नहीं थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details