नई दिल्ली : कोल इंडिया की इकाई महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार उदय ए काओले ने संभाल लिया है. काओले इससे पहले भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक (तकनीकी) थे. एमसीएल ने बयान में कहा कि काओले को कोयला खनन क्षेत्र में 36 साल का तकनीकी और प्रशासनिक अनुभव है. उनके पास चुनौतीपूर्ण भूमिगत कोयला खदानों के संचालन के साथ-साथ ओपनकास्ट खदानों में काम करने का लंबा अनुभव है.
वह कोल इंडिया में 1987 में जूनियर इंजीनियर (प्रशिक्षु) के रूप में शामिल हुए थे और वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. खान प्रबंधक काओले नागपुर विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. काओले के पास नागपुर विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और लेगम बैकालॉरियस (एलएलबी) की डिग्री भी है.