मुंबई : ऑनलाइन कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर ने फूड डिलीवरी करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो में अपनी समूची हिस्सेदारी 39.2 करोड़ डॉलर (करीब तीन हजार करोड़ रुपये) में बेच डाली. इसके बाद जोमैटो के शेयर भाव बढ़ने बंद हो गए. मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े सूत्रों ने एक दिन पहले ही इस डील की जानकारी दी थी. (uber sold all its shares from zomato).
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब जोमैटो का शेयर मंगलवार को बीएसई में लगभग 20 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 55.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया था. घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा कि इस बिक्री करार के लिए 50.44 रुपये प्रति शेयर के भाव की पेशकश की गई. बोफा सिक्योरिटीज इस समझौते को संपन्न कराने की प्रक्रिया में शामिल थी.
उबर को वर्ष 2020 में अपने खाद्य कारोबार उबर ईट्स की हिस्सेदारी जोमैटो को सौंपने पर यह हिस्सेदारी मिली थी. बाद में जोमैटो शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई लेकिन उसका प्रदर्शन डांवाडोल ही रहा है. खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल आया. कंपनी ने सोमवार को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे.