दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

यूएई की एडीआईए, कोटक की शाखा कार्यालय स्थलों में 59 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

यूएई स्थित अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) और कोटक महिंद्रा बैंक मिलकर भारतीय कार्यालय स्थलों में निवेश करने की घोषणा की है.

UAEs ADIA to invest 59 million dollar in Kotak branch office sites
यूएई की एडीआईए, कोटक की शाखा कार्यालय स्थलों में 59 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी

By

Published : Jun 20, 2022, 2:19 PM IST

मुंबई: यूएई स्थित अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) और कोटक महिंद्रा बैंक की एक शाखा ने मिलकर भारतीय कार्यालय स्थलों में 59 करोड़ अमेरिकी डॉलर निवेश करने की घोषणा की है. कोटक इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसने एडीआईए की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के साथ 59 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश कोष बनाकर अपना 12वां रियल एस्टेट फंड बंद कर दिया है.

यह फंड गिफ्ट सिटी में अधिवासित होगा और देश में कार्यालय स्थलों में निवेश करेगा. कोटक रियल्टी फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास चिमाकुर्ती ने कहा कि कंपनी ने पिछले एक साल में रियल्टी क्षेत्र में निवेश करने के लिए करीब एक अरब डॉलर जुटाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details