नई दिल्ली: घरेलू पेमेंट नेटवर्क पर आधारित रुपे कार्ड पिछले कई सालों से काफी लोकप्रियता मिल रही है. फिलहाल चार तरह के रुपे कार्ड बाजार में मौजूद है, गवर्नमेंट स्कीम, क्लासिक, प्लेटिनम और सलेक्टर है.क्या आपको पता है बाजार में क्रेडिट कार्ड कितने तरह के मौजूद है, हम बताते है. बता दें कि मार्केट में कई तरह के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड मौजूद है, जिसको आप अप्लाई कर सकते है.
- मास्टरकार्ड- मास्टरकार्ड एक अमेरिकन कंपनी है, जो देश के कई बैंकों के जरिए अपनी सर्विसेज और कार्ड देती है. इस कार्ड के दो वेरिएंट रुपे और मास्टर कार्ड से नकद निकासी की रोज की सीमा 50,000 रुपये है. एक बार में 20 हजार रुपये निकाल सकते है.
- एसबीआईक्रेडिट कार्ड- SBI Credit कार्ड हर आवेदक की जरूरत के मुताबिक अलग- अलग क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 500 रुपये से कम भुगतान पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाता है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 2.5 फीसदी का कैश एडवांस चार्ज लगाया जाता है.
- आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड- आरबीएल बैंक विभिन्न कैटेगरी जैसे मूवी, शॉपिंग, ट्रैवल, खानपान आदि में ऑफर करता है.
- अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड- American Express Platinum Credit Card एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, जो ट्रैवल और लाइफस्टाइल बेनिफिट्स देता करता है.
- ट्रेवल क्रेडिट कार्ड- इस कार्ड का उपयोग करके हवाई टिकट बुक करने या हॉलिडे बुकिंग करने पर अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं. इस कार्ड के जरिए मूवी, शॉपिंग, यात्रा, भोजन आदि का ऑफर ले सकते है.
- स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड-इस कार्ड के जरिए छात्रों को पढ़ाई में मदद की जाती है, जिससे वे उच्च शिक्षा ले सके. इस कार्ड से छात्रों को 4 लाख रुपये तक का लोन देती है. इस योजना का उद्देश्य गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
- फ्यूल क्रेडिट कार्ड- फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से आपकी ईंधन के खर्चे में बचत होती है. इसमें ईंधन की लागत कम करना, ईंधन धोखाधड़ी के जोखिम को कम करना और अपने ड्राइवरों को ईंधन भरने के स्थान में अधिक लचीलापन देना शामिल है.
- कैशबैक क्रेडिट कार्ड- क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको सारा पैसा वापस करना पड़ता है. वहीं, इस कार्ड के जरिए आप उस पैसे में से कुछ वापस पा सकते हैं.
- कैपिटल क्रेडिट कार्ड- कैपिटल फर्स्ट एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए. इसमे कई तरह की सुविधाओं के अलावा, यह कार्ड कई ऑफर भी देता है. इस क्रेडिट कार्ड से आप फिल्में, ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर, लाउंज एक्सेस, होटल जैसे सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- यस बैंक क्रेडिट कार्ड- Yes Bank क्रेडिट कार्ड यस बैंक क्रेडिट कार्ड विभिन्न ज़रूरतों जैसे शॉपिंग, ट्रैवल, रिवार्ड, कैशबैक, लाउंज एक्सेस आदि के आधार पर डिजाइन किए गए हैं.
- एलआईसी क्रेडिट कार्ड- एलआईसी एक्सिस बैंक मिलकर तीन क्रेडिट कार्ड पेशकश करती है.
- Axis Bank Credit Card- इस बैंक के कार्ड के जरिए आप कई तरह के ऑफर का फायदा उठा सकते है. बता दें कि Axis Bank के अध्यक्ष ने बुधवार को घोषणा की बैंक जल्द बिना किसी नंबर वाला कार्ड जारी करने जा रही है.