वाशिंगटन (अमेरिका) : एलन मस्क ने मंगलवार को ट्विटर खातों के वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्लू चेक मार्क को लेकर नई घोषणा की है. मस्क ने कहा कि अब लीगेसी ब्लू चेक मार्क को खत्म करने की तारीख तय कर ली गई है. इसके बाद यूजर को ट्विटर वेरिफिकेशन मार्क के रूप में ब्लू चेक मार्क के लिए पे करना होगा. जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है. मस्क ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद किसी को भी अनपेड ब्लू चेक मार्क नहीं मिलेगा. सिर्फ उन यूजर को ब्लू चेक मार्क मिलेगा जो ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर हैं.
पढ़ें : Twitter merges with Musk's app X: एलन मस्क के एवरीथिंग ऐप एक्स के साथ ट्विटर का हुआ विलय
बता दें कि ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन प्राइस हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग है. ट्विटर के मुताबिक, अमेरिका में आईओएस या एंड्रॉइड यूजर को ट्विटर ब्लू के एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 11 अमेरिकी डॉलर और एक वर्ष के सब्सक्रिप्शन के लिए 114.99 अमेरिकी डॉलर चुकाने होंगे. वहीं यदि आप वेब पर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो अमेरिका में 8 डॉलर प्रति महीने और 84 डॉलर प्रति वर्ष चुकाने होंगे. पहले ट्विटर ने घोषणा की थी कि वह एक अप्रैल से लीगेसी ब्लू चेक मार्क को हटाने की शुरुआत करेगा.