दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जानें Twitter CEO Linda Yacarino ने क्यों कहा- किसी अन्य प्लेटफॉर्म में वह ताकत नहीं है जो हमारे पास है

हाल ही में ट्विटर सीईओ का पद संभालने वाली Linda Yacarino ने कहा कि ट्विटर इतिहास रचने जा रहे हैं. लिंडा याकारिनो ने ऐसा क्यों कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Twitter CEO Linda Yacarino
ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो

By

Published : Jun 10, 2023, 1:31 PM IST

नई दिल्ली :ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो ने शनिवार को कहा कि किसी अन्य प्लेटफॉर्म में वह ताकत नहीं है, जो ट्विटर के पास है और वे इतिहास रचने जा रहे हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर के सीईओ के रूप में एलन मस्क की जगह लेने वाले याकारिनो ने कहा कि पहला सप्ताह बहुत नए अनुभव वाला रहा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, किसी अन्य मंच के पास यह शक्ति नहीं है और किसी अन्य जगह में वे लोग नहीं हैं, जिनसे मैं इस सप्ताह मिली हूं. ये सफर इसी तरह चलते रहे तो हम कुछ ही समय में इतिहास रच लेंगे.

याकारिनो ने कहा, ट्विटर का उद्देश्य साफ है. ये हर किसी को अपनी बात रखने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इसके यूजर्स की लिस्ट में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार से लेकर एक आम आदमी तक शामिल है. सभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, पहला हफ्ता काफी अच्छा रहा है. ट्विटर जैसा कुछ भी नहीं है, इसके लोग, आप सब और मैं इन सबके लिए यहां हूं.

ट्विटर विज्ञापन बिक्री में 59 प्रतिशत की गिरावट
याकारिनो उस समय ट्विटर से जुड़े जब अप्रैल में इसकी अमेरिकी विज्ञापन बिक्री में 59 प्रतिशत की गिरावट आई और मई का महीना भी उज्‍जवल नहीं दिख रहा था. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 1 अप्रैल से मई के पहले सप्ताह तक पांच सप्ताह के लिए ट्विटर का अमेरिकी विज्ञापन राजस्व 88 मिलियन डॉलर था, जो एक साल पहले के मुकाबले 59 प्रतिशत कम था.

रिपोर्ट में कहा गया है, आंतरिक पूवार्नुमानों में, कंपनी ने अनुमान लगाया है कि विज्ञापन बिक्री में गिरावट जारी रहेगी. इस तरह इसके नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के लिए एक कड़ी चुनौती होगी इसे फिर से प्रॉफिट के ट्रेक पर लाना. याकारिनो ने पिछले महीने कहा था कि वह ट्विटर 2.0 बनाने और मस्क और लाखों प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं के साथ मिलकर कारोबार को बदलने के लिए तैयार हैं.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details