नई दिल्ली :ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो ने शनिवार को कहा कि किसी अन्य प्लेटफॉर्म में वह ताकत नहीं है, जो ट्विटर के पास है और वे इतिहास रचने जा रहे हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर के सीईओ के रूप में एलन मस्क की जगह लेने वाले याकारिनो ने कहा कि पहला सप्ताह बहुत नए अनुभव वाला रहा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, किसी अन्य मंच के पास यह शक्ति नहीं है और किसी अन्य जगह में वे लोग नहीं हैं, जिनसे मैं इस सप्ताह मिली हूं. ये सफर इसी तरह चलते रहे तो हम कुछ ही समय में इतिहास रच लेंगे.
याकारिनो ने कहा, ट्विटर का उद्देश्य साफ है. ये हर किसी को अपनी बात रखने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इसके यूजर्स की लिस्ट में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार से लेकर एक आम आदमी तक शामिल है. सभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, पहला हफ्ता काफी अच्छा रहा है. ट्विटर जैसा कुछ भी नहीं है, इसके लोग, आप सब और मैं इन सबके लिए यहां हूं.