दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Twitch CEO Emmett Scher: 16 साल बाद ट्विच के सीईओ ने दिया इस्तीफा, जानें इस प्लेटफार्म के बारे में - ट्विच के सीईओ

ट्विच के सीईओ एम्मेट शियर ने 16 साल बाद अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी. उनकी जगह अब नए सीईओ कौन होंगे, जानें इस रिपोर्ट में.

Twitch CEO Emmett Scher
ट्विच के सीईओ एम्मेट शियर

By

Published : Mar 17, 2023, 1:37 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : वीडियो लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच के सीईओ एम्मेट शियर ने अपने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह लगभग 16 साल तक शीर्ष भूमिका के साथ इस पद पर बने रहे थे. उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही वर्तमान ट्विच प्रेसिडेंट, डैन क्लैंसी तत्काल प्रभाव से सीईओ की भूमिका में आ जाएंगे.

एम्मेट शियर ने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी: गुरुवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में शियर ने कहा, 'वह ट्विच समुदाय, उसके स्ट्रीमर्स और कर्मचारियों की परवाह करते हैं.'
शियर ने कहा कि ट्विच इंक. अमेजन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है और साथ ही 'हम एक महीने में 8 मिलियन से अधिक स्ट्रीमर्स तक बढ़ गए हैं.'

शियर ने आगे लिखा, 'मेरे पहले बच्चे के जन्म के साथ, मैं ट्विच के साथ अपने भविष्य पर विचार कर रहा हूं. ट्विच अक्सर मुझे एक बच्चे की तरह महसूस होता है, जिसे मैं भी पाल रहा हूं. और जब ट्विच को मेरी जरूरत होगी तो मैं हमेशा वहां रहना चाहूंगा, 16 साल बाद मुझे लगता है कि ट्विच अकेले उद्यम करने के लिए तैयार है.' प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए ट्विच ने हाल ही में नए मॉडरेशन और सुरक्षा फीचर्स को शुरू किया था.

ट्विच प्लेटफॉर्म के बारे में : Twitch CEO Emmett Scherने अक्टूबर 2006 में ट्विच प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी. यह एक अमेरिकी वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग सेवा है जो अमेजन (Amazon.com) की सहायक कम्पनी (कंपनी) ट्विच इंटरएक्टिव द्वारा संचालित होती है.
(आईएएनएस)

पढ़ें:No Work From Home in Amazon: कर्मचारियों को इतने दिन ऑफिस से करना होगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details