दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजाज और महिंद्रा के वाहनों की नवंबर बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेल में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, पिछले साल इसी महीने की तुलना में बजाज ऑटो की बिक्री 31 प्रतिशत हुई है. तो वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की थोक बिक्री 21 प्रतिशत तक हुई है. पढ़ें पूरी खबर... (Bajaj Auto, Bajaj Auto sales ,Bajaj Auto sales update, Companies News, Mahindra & Mahindra Limited)

Bajaj Auto sales
बजाज ऑटो की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी

By PTI

Published : Dec 1, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 12:34 PM IST

नई दिल्ली: बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4,03,003 इकाई रही. कंपनी ने नवंबर 2022 में 3,06,719 इकाइयों की बिक्री की थी. पुणे स्थिति बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (दोपहिया व वाणिज्यिक वाहन) 69 प्रतिशत बढ़कर 2,57,744 इकाई हो गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 1,52,883 इकाई थी. बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन महीने में निर्यात छह प्रतिशत घटकर 1,45,259 रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,53,836 वाहन विदेशी बाजारों में भेजे गए थे.

बजाज ऑटो की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी

पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक
दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2,18,597 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,23,657 इकाइयों की तुलना में 77 प्रतिशत ज्यादा है. निर्यात पिछले महीने में सालाना आधार पर छह प्रतिशत गिरकर 1,30,451 इकाई रह गया. नवंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,49,048 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है. कंपनी के अनुसार, नवंबर 2023 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 53,955 इकाई रही.

कंपनी को जानिए
बता दें, बजाज ऑटो लिमिटेड पुणे में स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव विनिर्माण कंपनी है. यह मोटरसाइकिल, स्कूटर और ऑटो रिक्शा बनाती है. बजाज ऑटो, बजाज समूह का एक हिस्सा है. इसकी स्थापना जमनालाल बजाज ने राजस्थान में की थी.

21 फीसदी बढ़ी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेडकी थोक बिक्री

वहीं, दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की नवंबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 70,576 इकाई रही. कंपनी ने नवंबर 2022 में 58,303 इकाइयों की आपूर्ति की थी. एमएंडएम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मोटर वाहन निर्माता ने पिछले महीने यूटिलिटी वाहनों की 39,981 इकाइयों की आपूर्ति की। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना से 32 प्रतिशत अधिक है, जब कंपनी ने 30,238 इकाइयों की आपूर्ति की थी.

आपूर्ति संबंधी चुनौतियों का करना पड़ा सामना
हालांकि, नवंबर में निर्यात 42 प्रतिशत घटकर 1,816 इकाई रह गया, जबकि नवंबर 2022 में यह 3,122 इकाई था, एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि एसयूवी खंड में मजबूत मांग से वृद्धि जारी रही…हालांकि, त्योहारी सीजन अच्छा रहा लेकिन इस महीने चुनिंदा हिस्सों में आपूर्ति संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हम चुनौतियों से निपटने के लिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उचित कदम उठा रहे हैं. कंपनी के अनुसार, नवंबर में उसकी ट्रैक्टर थोक बिक्री 32,074 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 30,528 इकाई थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 1, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details