दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

IRCTC ठप! टिकट बुकिंग के लिए न हो परेशान, इन ऐप्स से मिल जाएगा Train Ticket - Indian railway catering And Tourism Corporation

आईआरसीटीसी में टेक्निकल खामी के चलते टिकट बुकिंग नहीं कर पा रहा हैं. तो न हो परेशान, IRCTC के अलावा भी कई दूसरे ऐप्स की मदद से आप Train Ticket Booking कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन ऐप्स के बारे में....

IRCTC
आईआरसीटीसी

By

Published : Jul 25, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 3:36 PM IST

नई दिल्ली: ट्रेन की टिकट बुक करनी है लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप ठप है. आज यानी मंगलवार की सुबह से ही IRCTC (Indian railway catering And Tourism Corporation) में तकनीकी दिक्कत होने के चलते पेमेंट नहीं हो पा रहा है. जिस कारण यात्री टिकट बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन घबराएं नहीं, आईआरसीटीसी नहीं तो न सही, ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए आप दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए इस रिपोर्ट में उन ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर तकनीकी खामी के बारे में जानकारी दी है. IRCTC ने लिखा है कि 'टेक्निकल समस्या के चलते आईआरसीटीसी साइट और ऐप पर टिकट बुकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है. हमारी टेक्निकल टीम (CRIS) इस समस्या के समाधान पर काम कर रही है. जैसे ही ये दिक्कत दूर होती है हम आपको इसकी जानकारी देंगे.' आईआरसीटीसी ने अपने ट्विट में आगे लिखा है कि यात्री टिकट बुकिंग के लिए दूसरे ऑप्शन (Amazon और Makemytrip) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अमेजन और मेक माई ट्रिप के अलावा भी कई ऐप है जिनकी मदद से आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन ऐप्स के बारे में...

Ixigo

Ixigo
आईआरसीटीसी के अलावा Ixigo ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस ऐप पर ट्रेन से जुड़ी तमाम जानकारियों के साथ यात्री टिकट भी बुक सकते हैं. इस ऐप की खास बात ये है कि टिकट कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है यानी 0 रुपये कैंसिलेशन चार्ज है.

Make my trip

Make my trip
मेक माई ट्रिप 'Trip Planning' के लिए एक बहुत पॉपुलर वेबसाइट है. इसकी मदद से आप न सिर्फ बस, फ्लाइट और ट्रेन की टिकट बुक करा सकते हैं बल्कि होटल और कैब भी बुक कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहां से आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं.

Trainman

Trainman
ट्रेनमैन एक उभरता हुआ ऐप है. इस ऐप की मदद से आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं. साथ ही ट्रेन का PNR स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं.

Goibibo

Goibibo
Goibibo एक पॉपुलर ऐप जो IRCTC का ऑफिशियल पार्टनर है. यूजर्स इस ऐप की मदद से भी टिकट बुकिंग कर सकते हैं. ये ऐप टिकट बुकिंग के समय आपको बेस्ट सीट्स की जानकारी भी देता है. इस पर यात्री ट्रेन का PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 25, 2023, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details