नई दिल्ली: ट्रेन की टिकट बुक करनी है लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप ठप है. आज यानी मंगलवार की सुबह से ही IRCTC (Indian railway catering And Tourism Corporation) में तकनीकी दिक्कत होने के चलते पेमेंट नहीं हो पा रहा है. जिस कारण यात्री टिकट बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन घबराएं नहीं, आईआरसीटीसी नहीं तो न सही, ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए आप दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए इस रिपोर्ट में उन ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर तकनीकी खामी के बारे में जानकारी दी है. IRCTC ने लिखा है कि 'टेक्निकल समस्या के चलते आईआरसीटीसी साइट और ऐप पर टिकट बुकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है. हमारी टेक्निकल टीम (CRIS) इस समस्या के समाधान पर काम कर रही है. जैसे ही ये दिक्कत दूर होती है हम आपको इसकी जानकारी देंगे.' आईआरसीटीसी ने अपने ट्विट में आगे लिखा है कि यात्री टिकट बुकिंग के लिए दूसरे ऑप्शन (Amazon और Makemytrip) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अमेजन और मेक माई ट्रिप के अलावा भी कई ऐप है जिनकी मदद से आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन ऐप्स के बारे में...
Ixigo
आईआरसीटीसी के अलावा Ixigo ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस ऐप पर ट्रेन से जुड़ी तमाम जानकारियों के साथ यात्री टिकट भी बुक सकते हैं. इस ऐप की खास बात ये है कि टिकट कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है यानी 0 रुपये कैंसिलेशन चार्ज है.