नई दिल्ली:फ्रांसीसी एनर्जी दिग्गज टोटलएनर्जीज ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ रिन्यूबेल एनर्जी जॉइंट वेंचर में 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. एक बयान में, एजीईएल ने कहा कि उसने टोटलएनर्जीज के साथ 1,050 मेगावाट का जॉइंट वेंचर (जेवी) पूरा कर लिया है. बता दें कि जॉइंट वेंचर में, टोटलएनर्जीज ने परियोजनाओं में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए AGEL की सहायक कंपनी में 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है.
टोटलएनर्जीज ने किया निवेश
यह सितंबर 2023 में एजीईएल और टोटलएनर्जीज के बीच घोषित जॉइंट वेंचर के बारे में बाइंडिंग समझौते का पालन करता है. जॉइंट वेंचर में 1,050 मेगावाट का पोर्टफोलियो है जिसमें पहले से ही चालू (300 मेगावाट), अंडर कंस्ट्रक्शन (500 मेगावाट) और अंडर डेवलपमेंट एसेट (250 मेगावाट) का मिश्रण शामिल है. भारत में सोलर और एयर एनर्जी प्रोजेक्ट का मिश्रण है. इस लेन-देन के साथ, टोटलएनर्जीज ने AGEL के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन को मजबूत किया है. 2030 तक AGEL के 45 GW क्षमता के लक्ष्य को सक्षम करने में सहायता की है.
फ्रांस की कंपनी करेगी अडाणी एनर्जी प्रोजेक्ट में बड़ा निवेश - Adani group share
TotalEnergies invests in Adani Energy project- फ्रांसीसी एनर्जी दिग्गज टोटलएनर्जीज ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ रिन्यूबेल एनर्जी जॉइंट वेंचर में 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. पढ़ें पूरी खबर...
एनर्जी
By PTI
Published : Dec 27, 2023, 10:15 AM IST
कंपनी के शेयर में आया उछाल
बता दें कि अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर 1.73 फीसदी के उछाल के साथ 1,627.95 रुपये पर कारोबार कर रहे है. इस खबर से पहले अडाणी ग्रीन एनर्जी ने एक दिन पहले अरबपति गौतम अडाणी और उनका परिवार समूह की ग्रीन एनर्जी में 9,350 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रहा है. ताकि कंपनी वर्ष 2030 तक 45 गीगावाट क्षमता का लक्ष्य हासिल कर सके.