दिल्ली

delhi

Adani Green Energy : फ्रांस की इस तेल कंपनी ने अडाणी ग्रुप से मिलाया हाथ, ज्वाइंट वेंचर में करेगी 30 करोड़ डॉलर का निवेश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 3:28 PM IST

अडाणी ग्रुप (Adani Group) की नई ज्वाइंट वेंचर कंपनी का नाम है अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वंटी थ्री लिमिटेड (एजीईएल23एल). जिसके पास 1,050 मेगावाट निर्माण की क्षमता (एमडब्ल्यूएसी) है. इसी कंपनी में फ्रांस की Total Energies SE 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. पढ़ें पूरी खबर....

Gautam Adani
गौतम अडाणी

नई दिल्ली : फ्रांस की Total Energies SE अडाणी समूह के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक नए संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. भारतीय समूह ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. अडाणी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने कहा, ‘टोटल सीधे खुद या अपनी सहयोगी इकाइयों के जरिये एजीईएल के साथ 50:50 अनुपात वाली संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन के लिए 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.’

इस नई संयुक्त उद्यम कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वंटी थ्री लि. (एजीईएल23एल) के पास 1,050 मेगावाट (एमडब्ल्यूएसी) है. इसमें पहले से परिचालन में आ चुका 300 मेगावाट शामिल है. इसके अलावा 500 मेगावाट निर्माण के चरण में है और 250 मेगावाट विकास के चरण में है. पोर्टफोलियो में सौर और पवन ऊर्जा दोनों शामिल हैं.

अडाणी ग्रीन के शेयर में गिरावट

डील से दोनों को होने वाला फायदा
अगर ये सौदा हो जाता है तो टोटल एनर्जी भारतीय बाजार में अपने रिएन्यूएबल एनर्जी के पोर्टफोलियो के विस्तार लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहेगा. वही, दूसरी तरफ इस डील से अडाणी ग्रुप को उसके रिएन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए निवेशक मिल जाएगा. यानी प्रोजेक्ट के लिए पूंजी की व्यवस्था हो जाएगी. इसके अलावा ग्रुप को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान से रिकवरी करने में भी मदद मिलेगी.

अडाणी ग्रीन शेयर में गिरावट
बता दें, अडाणी ग्रीन के शेयर आज सुबह से ही गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. इसके शेयर 1004.95 अंक पर खुले थे लेकिन बाद में इसमें और गिरावट आ गई. हालांकि कारोबाक के दौरान कंपनी के शेयर 1005.50 रुपये के अपने आज के हाई लेवल को टच किया था. लेकिन 3:10 मिनट पर स्टॉक 0.46 फीसदी या 4.56 रुपये की गिरावट के साथ 1000.30 अंक पर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details