नई दिल्ली :शहरी गैस वितरक टोरेंट गैस भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में लोगों को राहत देने वाली है. प्राकृतिक गैस की आधार कीमतों में कटौती के फैसले के बाद कंपनी ने सीएनजी की कीमतें 8.25 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप वाली रसोई गैस की कीमतें 5 रुपये तक घटा दीं है. यह कटौती शनिवार शाम यानी 8 अप्रैल 2023 से लागू हो चुकी है.
सीएनजी और पीएनजी कीमत कटौती कहां-कहां : टोरेंट गैस (Torrent Gas Private Limited) के पास देश के 7 राज्यों के कुल 34 जिलों में सीएनजी और पीएनजी सप्लाई करने का लाइसेंस है. जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी शामिल है. कटौती इन सभी राज्यों और जिलों में लागू होगी. कंपनी के पास पाइप से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति और मोटरवाहन को सीएनजी की खुदरा बिक्री के लिए शहरी गैस नेटवर्क संचालित करने का लाइसेंस है.
कितनी सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी : टोरेंट गैस ने एक बयान में कहा, 'अपने परिचालन वाले क्षेत्रों में शाम से ही घरेलू पीएनजी की कीमत में 4 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) से लेकर 5 रुपये प्रति एससीएम तक की कटौती की जा रही है. जबकि CNG के खुदरा मूल्य में 6 रुपये से लेकर 8.25 रुपये प्रति किलोग्राम की प्रभावी कटौती हुई है. इस फैसले के बाद सीएनजी पेट्रोल की तुलना में 47 फीसदी और डीजल की तुलना में 31 प्रतिशत सस्ती हो जाएगी. इसी तरह, घरेलू PNG की तुलना में घरेलू पीएनजी अब 28 फीसदी तक सस्ती होगी.'