दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टॉप क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट पर टेथर में उछाल - सोलाना में 4 प्रतिशत गिरावट

क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार शुक्रवार को मंदा रहा. टॉप क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट देखने को मिला लेकिन टेथर के दाम में उछाल देखा गया. पिछले 24 घंटों में मामूली बढ़त के साथ वैश्विक क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण लगभग 1.88 ट्रिलियन डॉलर के निशान पर कारोबार कर रहा था.

Tether surges on fall in top cryptocurrency prices
टॉप क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट पर टेथर में उछाल

By

Published : Apr 23, 2022, 7:16 AM IST

मुंबई:क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार शुक्रवार को मंदा रहा. डॉलर से जुड़े अमेरिकी डॉलर के सिक्कों को छोड़कर, सभी प्रमुख क्रिप्टो टोकन की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने के मिली. सोलाना में 4 प्रतिशत, बिटकॉइन, इथेरियम, बीएनडी, लुना और एवलॉच की कीमतों में 3 फीसदी तक का गिरावट दर्ज किया गया.

टॉप 10 डिजिटल करेंसी में शामिल टेथर ( Tether cryptocurrency) क्वाइन क्रिप्टोकरेंसी के दाम में 0.67 फीसदी की तेजी आयी. इसकी कीमत में 0.53 रुपये उछाल आयी जिससे इसके दाम 80.72 रुपये हो गया. इस कीमत के साथ टेथर कॉइन का बाजार पूंजीकरण 6.3 खरब रुपये पर आ गया. टेथर वर्ष 2014 में लॉच की गई थी. टेथर ने शुरुआत में बिटकॉइन नेटवर्क के ओमनी लेयर को अपने ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल के रूप में इस्तेमाल किया लेकिन टेथर अब इथेरियम पर ईआरसी 20 टोकन के रूप में उपलब्ध है.

पिछले 24 घंटों में मामूली बढ़त के साथ वैश्विक क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण लगभग 1.88 ट्रिलियन डॉलर के निशान पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, कुल क्रिप्‍टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 106.72 बिलियन डॉलर हो गया.

ये भी पढ़ें- कस्टमर की सहमति के बिना क्रेडिट कार्ड दिया तो बैंकों को देना होगा जुर्माना : RBI

गौरतलब है कि क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार बृहस्पतिवार को तेज रहा था. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में तेजी देखी गयी. बिटकॉइन 0.84% उछलकर 41,718.99 डॉलर पर कारोबार करता देखा गया. पिछले कुछ समय से देखा जाए तो गिरावट के बाद मार्केट में पिछले 24 घंटे के दौरान कीमतों में अचानक से तेजी आयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details