हैदराबाद : यूएसडी करेंसी को छोड़कर सभी क्रिप्टो टोकन शुक्रवार को मंदा रहा. एवलांच 15 प्रतिशत लुढ़का जबकि सोलाना 11 फीसदी गिर गया. वहीं, इथेरियम, शीबा इनु और कार्डानो प्रत्येक की कीमत में 9 प्रतिशत की गिरावट आई. वैश्विक क्रिप्टोक्ररेंसी बाजार पूंजीकरण पिछले 24 घंटों में 5 प्रतिशत से अधिक गिर 1.20 ट्रिलियन डॉलर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, कुल क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 103.25 बिलियन डॉलर हो गया.
कॉइनमार्केट कैप के अनुसार पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन 2.68% गिरकर 29,030.72 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन 3.87 फीसदी गिरा है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन ईथेरियम की कीमत में 9.31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी और इस तरह यह 1,765.53 डॉलर पर ट्रेड किया. पिछले 7 दिनों में यह 12.80 फीसदी गिर चुका है. बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 45.9 प्रतिशत है जबकि ईथेरियम का 17.8 फीसदी है.