दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

India Richest Women: बिजनेस की दुनिया में इन महिलाओं ने लहराया परचम, जानें कौन हैं देश की सबसे अमीर लेडी - टॉप 10 इंटरप्रोन्योर महिलाएं

बिजनेस की दुनिया में अब महिलाएं भी कमाल कर रही हैं. इस रिपोर्ट में हम जानेंगे देश की टॉप-10 इंटरप्रोन्योर महिलाओं के बारे में. आइए जानते हैं देश की सबसे अमीर महिला कौन हैं और कौन सा बिजनेस करती हैं? पढ़ें पूरी खबर...

India Richest Women
भारत की अमीर महिलाएं

By

Published : Aug 2, 2023, 12:59 PM IST

नई दिल्ली : बिजनेस की दुनिया में अब न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी अपना झंडा बुलंद कर रही है. इंटरप्रोन्योरशिप की तरफ महिलाओं का भी रुझान भी बढ़ा है. जिसकी बदौलत वह देश के विकास कार्यों में एक अहम भूमिका निभा रही है. यहां हम कुछ ऐसी ही महिलाओं के बारे में जानेंगे, जिन्होंने बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं.

रोशनी नादर मल्होत्रा

1. Roshni Nadar Malhotra
इस लिस्ट में पहले नबंर पर हैं रोशनी नादर मल्होत्रा. जो देश की सबसे अमीर महिला हैं. वह भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी HCL Technologies की चेयरपर्सन हैं. कंपनी में इस पद का भार उन्होंने जुलाई 2020 में संभाला था. और इसके बाद से साल-दर-साल इनकी दौलत में 54 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है. 41 वर्षीय Roshni Nadar Malhotra की नेट वर्थ 84,330 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी की मार्केट कैप लगभग 3,00,000 करोड़ रुपये है. एचसीएल टेक्नोलॉजिस की स्थापना इनके पिता शिव नादर ने 1976 में की थी.

फाल्गुनी नायर

2. Falguni Nayar
फाल्गुनी नायर ब्यूटी प्रोडक्टर्स बनाने वाली कंपनी Nykaa की फाउंडर है. इस कंपनी की बदौलत वह 'भारत के 100 सबसे अमीर 2022' की लिस्ट में 44वें स्थान पर रहीं. और अब वह किरण मजूमदार-शॉ की जगह भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला के स्थान पर काबिज हैं. नायका कंपनी की शुरुआत से पहले वह एक बैंकर थी. लेकिन नायका कंपनी ने उनकी जिंदगी बदल दी. इस कंपनी के चलते वह भारत की सबसे बड़ी इंटरप्रोन्योर के रुप में जानी जाती हैं. उनकी कुल संपत्ति $ 4.09 बिलियन (32,951.71 करोड़ रुपये) है.

किरण मजूमदार शॉ

3. Kiran Mazumdar-Shaw
किरण मजूमदार शॉ भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं में से एक है. 1978 में Biocon बायोफार्मास्यूटिकल फर्म की स्थापना करने के बाद आज वह देश की तीसरी सबसे अमीर महिला है. इनकी कंपनी न सिर्फ भारत में बल्कि देश-विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बायोकॉन कंपनी एशिया में इंश्यूलिन बनाने वाली नबंर वन कंपनी है. 3 बिलियन डॉलर में, कंपनी ने पिछले साल वियाट्रिस का यूएस बायोसिमिलर डिवीजन खरीदा था.

नीलिमा मोटापार्टी

4. Nilima Motaparti
डिवीज लैब्स (Divi’s Labs) के संस्थापक मुरली कृष्ण मोटापार्टी है. नीलिमा मोटापार्टी उन्हीं की बेटी है. मोटापार्टी ने ग्लासगो विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय वित्त में मास्टर डिग्री है. फार्मास्युटिकल कंपनी के लिए सभी सामग्री सोर्सिंग और खरीद, कॉर्पोरेट वित्त और निवेशक संबंधों की प्रभारी हैं. 2021 में उनकी संपत्ति में 51 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.

राधा वेंबू

5. Radha Vembu
राधा वेंबू (Radha Vembu) टेक्नोलॉजी बिजनेस Zoho के फाउंडर मेंबर में से एक है. ये चेन्नई में वेब-आधारित टूल और सॉफ्टवेयर का उत्पादन करने वाली टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है. राधा वेंबू 2007 से जोहो मेल में प्रोडक्ट मैनेजर के रुप में कार्यरत हैं. वह भारत की पांचवी सबसे अमीर महिला है.

लीना तिवारी

6. Leena Tewari
लीना तिवारी USV फार्मास्युटिकल कंपनी की चेयरमैन हैं. जिसे उनके दादा विट्ठल बालकृष्ण गांधी ने शुरू की थी. तिवारी को लिखने का भी शौक है. उन्होंने अपने दादा की जीवनी, बियॉन्ड पाइप्स और ड्रीम्स जैसी किताबें लिखी हैं. वह मीडिया या लेन-लाइट से दूर रहती है.

अनु आगा

7. Anu Aga
1980 के दशक में, अनु आगा और उनके पति ने एक इंजीनियरिंग फर्म थर्मैक्स में काम करना शुरू किया. 1996 में उनकी मृत्यु के बाद, उन्होंने कंपनी की बागडोर अपने हाथों में ले ली. वह अपनी बेटी मेहर पुदुमजी को अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए 2004 में शीर्ष पद से रिटायर हो गईं. अनु आगा ने गैर-लाभकारी संगठन टीच फॉर इंडिया की सह-स्थापना की और संसद में कार्य किया.

नेहा नारखेडे

8. Neha Narkhede
नेहा नारखेडे क्लाउड फर्म कॉन्फ्लुएंस की को-फाउंडर हैं. इस कंपनी का आईपीओ 2021 में लाया गया था, तब से अब तक नेहा नारखेडे की संपत्ति में वृद्धि हुई और वह हुरुन रिच लिस्ट के टॉप-10 में शामिल हो गईं. उन्हें दुनिया भर में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शीर्ष महिलाओं में से एक माना जाता है. इस कंपनी की स्थापना से पहले वह लिंक्डइन में नौकरी करती थी.

वंदना लाल

9. Vandana Lal
वंदना लाल डॉ. लाल पैथलैब्स की एग्जक्यूटिव डायरेक्टर हैं. और हाल ही में टॉप-10 लिस्ट में शामिल हुईं हैं. महामारी ने कई परीक्षणों और स्वास्थ्य परीक्षाओं की आवश्यकता को बढ़ा दिया, जिससे उनके व्यवसाय का मूल्य भी बढ़ गया है. हुरुन के अनुसार, 2021 में उनकी संपत्ति में 102 फीसदी की वृद्धि हुई. साथ ही, वह लिस्ट में चौथी व्यक्ति हैं, जो फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर उद्योगों में काम करती हैं.

रेनू मुंजाल

10. Renu Munjal
रेनू मुंजाल हीरो ग्रुप से जुड़ी हुई हैं. वह Hero Group के संस्थापक दिवंगत रमन मुंजाल की पत्नी हैं. अपने पति के निधन के बाद उन्होंने कंपनी की कमान संभाली. वह वर्तमान में हीरो फिनकॉर्प के प्रबंध निदेशक (Managing Director) के रूप में कार्यरत हैं. वह कई मानवीय कारणों की समर्थक और BML Munjal University की संस्थापक सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details