नई दिल्ली : बिजनेस की दुनिया में अब न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी अपना झंडा बुलंद कर रही है. इंटरप्रोन्योरशिप की तरफ महिलाओं का भी रुझान भी बढ़ा है. जिसकी बदौलत वह देश के विकास कार्यों में एक अहम भूमिका निभा रही है. यहां हम कुछ ऐसी ही महिलाओं के बारे में जानेंगे, जिन्होंने बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं.
1. Roshni Nadar Malhotra
इस लिस्ट में पहले नबंर पर हैं रोशनी नादर मल्होत्रा. जो देश की सबसे अमीर महिला हैं. वह भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी HCL Technologies की चेयरपर्सन हैं. कंपनी में इस पद का भार उन्होंने जुलाई 2020 में संभाला था. और इसके बाद से साल-दर-साल इनकी दौलत में 54 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है. 41 वर्षीय Roshni Nadar Malhotra की नेट वर्थ 84,330 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी की मार्केट कैप लगभग 3,00,000 करोड़ रुपये है. एचसीएल टेक्नोलॉजिस की स्थापना इनके पिता शिव नादर ने 1976 में की थी.
2. Falguni Nayar
फाल्गुनी नायर ब्यूटी प्रोडक्टर्स बनाने वाली कंपनी Nykaa की फाउंडर है. इस कंपनी की बदौलत वह 'भारत के 100 सबसे अमीर 2022' की लिस्ट में 44वें स्थान पर रहीं. और अब वह किरण मजूमदार-शॉ की जगह भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला के स्थान पर काबिज हैं. नायका कंपनी की शुरुआत से पहले वह एक बैंकर थी. लेकिन नायका कंपनी ने उनकी जिंदगी बदल दी. इस कंपनी के चलते वह भारत की सबसे बड़ी इंटरप्रोन्योर के रुप में जानी जाती हैं. उनकी कुल संपत्ति $ 4.09 बिलियन (32,951.71 करोड़ रुपये) है.
3. Kiran Mazumdar-Shaw
किरण मजूमदार शॉ भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं में से एक है. 1978 में Biocon बायोफार्मास्यूटिकल फर्म की स्थापना करने के बाद आज वह देश की तीसरी सबसे अमीर महिला है. इनकी कंपनी न सिर्फ भारत में बल्कि देश-विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बायोकॉन कंपनी एशिया में इंश्यूलिन बनाने वाली नबंर वन कंपनी है. 3 बिलियन डॉलर में, कंपनी ने पिछले साल वियाट्रिस का यूएस बायोसिमिलर डिवीजन खरीदा था.
4. Nilima Motaparti
डिवीज लैब्स (Divi’s Labs) के संस्थापक मुरली कृष्ण मोटापार्टी है. नीलिमा मोटापार्टी उन्हीं की बेटी है. मोटापार्टी ने ग्लासगो विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय वित्त में मास्टर डिग्री है. फार्मास्युटिकल कंपनी के लिए सभी सामग्री सोर्सिंग और खरीद, कॉर्पोरेट वित्त और निवेशक संबंधों की प्रभारी हैं. 2021 में उनकी संपत्ति में 51 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.
5. Radha Vembu
राधा वेंबू (Radha Vembu) टेक्नोलॉजी बिजनेस Zoho के फाउंडर मेंबर में से एक है. ये चेन्नई में वेब-आधारित टूल और सॉफ्टवेयर का उत्पादन करने वाली टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है. राधा वेंबू 2007 से जोहो मेल में प्रोडक्ट मैनेजर के रुप में कार्यरत हैं. वह भारत की पांचवी सबसे अमीर महिला है.