नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ती कीमत ने लोगों की कमर तोड़ दी है. मानसून में देरी, भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब होने से इसकी कीमतें आसमान छूने लगी. बाजार में खुदरा टमाटक के भाव 100 रुपये किलो तक पहुंच गया. कहीं-कहीं तो यह 200-250 रुपये किलो तक बिकने लगा. इतना ही नहीं टमाटर इतना लाल हुआ कि मैकडॉनल्ड्स के भी पसीने छूट गए. उसने अपने बर्गर से टमाटर को ही गायब कर दिया. हालांकि कई राज्य टमाटर के भाव को कम करने की कोशिश में लगे हैं. अगर आप भी घर बैठे सस्ते में टमाटर खरीदना चाहते हैं तो इस सुविधा का लाभ पेटीएम पर उठा सकते हैं.
पेटीएम से खरीदे 70 रुपये किलो टमाटर
टमाटर की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए Open Network For Digital Commerce (ONDC) और National Cooperative Consumers Federation of India (NCCF) ने पेटीएम के साथ साझेदारी की है. जिसके चलते अब आप पेटीएम से घर बैठे ऑनलाइन टमाटर आर्डर कर सकते हैं. पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर दे रहा है. लेकिन इस रियायती दर पर एक आदमी सिर्फ 2 किलो टमाटर ही खरीद सकता है. पेटीएम से ऑर्डर करने पर टमाटर की डिलीवरी फ्री होगी.
इस कदम से कई उपयोगकर्ताओं को लाभ होने की उम्मीद है, खासकर यह देखते हुए कि कुछ शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है.