दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने योग्य संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी कर जुटाए ₹700 करोड़ - Business news

Titagarh Rail Systems shares- टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि उसने योग्य संस्थागत खरीदारों को नये शेयर जारी कर 699.9 करोड़ रुपये जुटाये हैं. बता दें कि इससे पहले टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. पढ़ें पूरी खबर...

Titagarh Rail Systems
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स

By PTI

Published : Dec 13, 2023, 12:38 PM IST

नई दिल्ली:टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने योग्य संस्थागत खरीदारों को नये शेयर जारी कर 699.9 करोड़ रुपये जुटाये हैं. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), जिसे पहले टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इसका इश्यू 7 दिसंबर को खुला और मंगलवार को बंद हुआ. कंपनी का इश्यू सोमवार, 7 दिसंबर, 2023 को खुला और मंगलवार, 12 दिसंबर, 2023 को बंद हुए के बारे में, योग्य संस्थान प्लेसमेंट (क्यूआईपी) समिति ने आज हुई अपनी बैठक में 75,02,679 के इश्यू और आवंटन को मंजूरी दे दी है.

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि पात्र योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 933 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य पर इक्विटी शेयर, कुल मिलाकर 69,999.99 लाख रुपये के है. कोलकाता स्थित कंपनी एक प्रमुख रेलवे रोलिंग स्टॉक निर्माता है. 2015 में, टीटागढ़ ने टीटागढ़ फायरमा एसपीए में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली, जो एक इतालवी कंपनी है जो यात्री रोलिंग स्टॉक के निर्माण के लिए जानी जाती है.

आज का कारोबार
वहीं, कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे है. आज 12.22 पर कंपनी के शेयर एनएसई निफ्टी पर 1.42 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 1,025.95 पर कारोबार कर रहे है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details