सैन फ्रांसिस्को:यूट्यूब को टक्कर देने के लिए चीनी शार्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक अपने यूजर के लिए 15 मिनट लंबे वीडियो अपलोड करने की कैपेबिलिटी का टेस्ट कर रहा है. सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवारा ने सबसे पहले एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया कर अपने यूजर को ये नई फीचर की जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम के ओनरशिप वाले थ्रेड्स पर पोस्ट किया और बताया कि टिकटॉक पर 15 मिनट की वीडियो अपलोड करने की टेस्टिंग चल रही है. इस से पहले अधिकतम वीडियो 10 मिनट तक की अपलोड होती थी.
मैट नवारा के स्क्रीनशॉट के अनुसार यूजर टिकटॉक एप और डेस्कटॉप दोनों से प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं. टिकटॉक ने टेकक्रंच को बताया कि यूजर के सीमित समूह के साथ चुनिंदा क्षेत्रों में नई अपलोड सीमा का टेस्टिंग किया जा रहा है. इससे पहले फरवरी 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी अधिकतम वीडियो लंबाई को तीन मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट तक बढ़ा दिया है. फरवरी 2022 से पहले शुरुआती दौर में 15 सेकंड से विस्तार करने के बाद सीमा 60 सेकंड तक थी.