नई दिल्ली:फोर्ब्स ने भारत के 100 सबसे अमीरों की लिस्ट को जारी कर दिया है. इस लिस्ट में तीन नए नाम जुड़े हैं. इनमें रेणुका जगतियानी, अश्विन दानी, के.पी. शामिल हैं. जगतियानी लैंडमार्क ग्रुप की अध्यक्ष हैं. उनकी कंपनी का मुख्यालय दुबई है. लैंडमार्क ग्रुप रिटेलिंग सेक्टर में काम करती है. उनके पास 4.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति हैं. अमीर लोगों की सूची में उन्हें 44 वें नंबर पर शामिल किया गया है. इसी साल मई महीने में उनके पति मिकी जगतियानी का निधन हो गया था.
दानी परिवार, एशियन पेंट्स के दिवंगत संरक्षक अश्विन दानी के उत्तराधिकारी हैं. आठ बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ इस सूची में वह 22वें नंबर पर हैं. इस सूची में तीसरा नाम के.पी. का है. केपी मिल, कपड़ा निर्यातक रामासामी, के.पी.आर. के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 100वां स्थान हासिल किया है.
लिस्ट में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी
वहीं, इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी पहले स्थान पर हैं. पिछले साल अंबानी को पछाड़कर पहली बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बनने वाले गौतम अडाणी की किस्मत जनवरी में यूएस शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद पलट गई, जिसके बाद उनके ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई. अडाणी की कुल संपत्ति 82 बिलियन से 68 बिलियन तक गिर गई और वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.