नई दिल्ली: जैसे-जैसे दिवाली का जश्न शुरू हो रहा है. धनतेरस देश भर के व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बन जाता है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीसी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कुछ रोज पहले ही कहा था कि दिवाली के दौरान लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होगा.
प्रवीण खंडेलवाल ने क्या कहा?
प्रवीण खंडेलवाल ने एक्स पर ट्टिट कर लिखा कि- जनता को विभिन्न महिला उद्यमियों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि हम इस दिवाली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के VocalForLocal के आह्वान के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अपील नारी से खरीदारी का तहे दिल से समर्थन करते हैं. हम देश के बाजार के दरवाजे सभी महिला उद्यमियों के लिए खोल रहे हैं, छोटे दीये बनाने वालों से लेकर बुटीक का मैनेज करने वालों तक. हम आपसे महिला उद्यमियों से खरीदारी करने और उनके प्रतिष्ठानों पर जाने का आग्रह करते हैं. वोकल फॉर लोकल आंदोलन की गूंज स्पष्ट है, जिसमें उपभोक्ता भारत में बने उत्पादों के प्रति मजबूत प्राथमिकता प्रदर्शित कर रहे है.
इस साल चीन को लाखों का नुकसान
वहीं, एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली से जुड़े कारोबार में चीन को करीब 1 लाख करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान होने की आशंका है. भारत में धनतेरस, सिद्धि विनायक गणेश, धन की देवी महालक्ष्मी और कुबेर की पूजा के लिए समर्पित दिन, नए अधिग्रहण के लिए विशेष महत्व रखता है. ऐसे में सोने और चांदी के आभूषण, बर्तन, बरतन, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य चीजों में जोरदार बिक्री देखने को मिल रही है.