वाशिंगटन: अमेरिका में मुद्रास्फीति (inflation in america) कम होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं और इस समस्या से निपटने के लिए अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US central bank Federal Reserve) आक्रामक कदम उठा सकता है. ऐसी स्थिति में वित्तीय बाजार में निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है और मंदी की आशंका बढ़ गई है. लंबे समय से मुद्रास्फीति (inflation) का कारण रहे कुछ कारक मसलन गैस दाम, आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान आदि में नरमी आई है, लेकिन कुछ अन्य कारण और भी हैं, जो मुद्रास्फीति की स्थिति को और भी चिंताजनक बना रहे हैं.
अब दाम नहीं बढ़ रहे हैं, क्योंकि वे पहले ही आसमान छू चुके हैं. बल्कि मुद्रास्फीति अब अर्थव्यवस्था में और व्यापक पैठ बना चुकी है और इसके पीछे वजह है मजबूत रोजगार बाजार. वेतन बढ़ने से कंपनियों को दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं, ताकि उच्च श्रम लागत की पूर्ति की जा सके, वहीं इससे उपभोक्ताओं की खर्च करने की क्षमता भी बढ़ी है. मंगलवार को भारत सरकार ने कहा कि मुद्रास्फीति जुलाई से अगस्त के बीच 0.1 फीसदी और सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़ गई है.