दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट - बीएसई सेंसेक्स लाइव न्यूज

प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में बीएसई सूचकांक 253.69 अंक की तजी के साथ 51,614.11 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 69.6 अंक बढ़कर 15,363.10 पर पहुंच गया.

The stock market declined after the initial rally amid mixed global trends
मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट

By

Published : Jun 20, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 12:03 PM IST

मुंबई: प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी के साथ शुरुआत होने के बाद गिरावट देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स 254 अंक चढ़ा, लेकिन कुछ ही मिनट में सूचकांक ने ये बढ़त गवां दी और लाल रंग में चला गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई सूचकांक 253.69 अंक की तजी के साथ 51,614.11 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 69.6 अंक बढ़कर 15,363.10 पर पहुंच गया.

प्रमुख सूचकांक हालांकि इस तेजी को बरकरार नहीं रख सके और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 287.1 अंकों की गिरावट के साथ 51,073.32 पर, जबकि निफ्टी 94.75 अंकों की गिरावट के साथ 15,198.75 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में टाटा स्टील, एमएंडएम, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

ये भी पढ़ें- 'तेल कंपनियों में निवेश हो सकता है प्रभावित'

दूसरी ओर एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक में तेजी देखने को मिली. अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो और सोल में गिरावट थी, जबकि शंघाई और हांगकांग हरे रंग में कारोबार कर रहे थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत गिरकर 112.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 7,818.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 20, 2022, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details