दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

त्योहारी सीजन में प्याज के बाद टमाटर ने लोगों को रुलाया, फलों ने भी फेरा मुंह - फल और सब्जी की बढ़ी कीमत

त्योहारी सीजन लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. फल और सब्जी की बढ़ती कीमत ने लोगों का कमर तोड़ दी है. प्याज के साथ-साथ इस सब्जियों और फलों के दाम में भी बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर... ( rising prices of fruits and vegetables, Huge increase in the prices of vegetables and fruits, Onion-tomato prices)

rising prices of fruits and vegetables
फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 12:20 PM IST

हैदराबाद :त्योहारों का महीना चल रहा है. इस महीने में फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. एक ओर प्याज-टमाटर के दाम जहां लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, फलों नें भी आम लोगों से दूरी बना ली है. फल और सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों के जेब पर भारी पड़ रहा हैं और महंगाई लोगों का बजट भी बिगाड़ रही हैं.

फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे

अमूमन हर शहर में प्याज लोगों को रूला रहा है. इस बीच टमाटर के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टमाटर के दाम बढ़ने कि वजह से आम आदमी की थाली का स्वाद बिगड़ रहा है. अगर बात की जाए प्याज के दाम कि तो थोक मंडी में प्याज 100 रुपये से 110 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, दूसरी ओर खुदरा बाजार में प्याज 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. अगर तीन दिन पहले की बात की जाए तो प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो और टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो थे, जो अब बढ़कर 150 और 60 पहुंच गए हैं.

फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे

इनके साथ-साथ आलू के दाम ने भी छलांग लगानी शुरू कर दी है. तीन दिन पहले जिन आलू के दाम 20 रुपये किलो हुआ करते थे, अब वह सीधे 30 से 40 पहुंच गए हो गए हैं. अन्य सब्जियां भी लोगों के पहुंच से बाहर होनो लगी है. फलों की बात की जाए तो प्रमुख मंडियों में सेब 70 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, अंगूर, केला और संतरा भी काफी महंगे हो गए हैं. दीवाली तक इनके दाम कम नहीं होने की संभावना जताई गई है.

फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे

ये भी पढ़ें-

त्योहारी सीजन की वजह से अक्टूबर में पेट्रोल, डीजल की खपत बढ़ी

त्योहार से पहले लगा जोर का झटका, LPG सिलेंडर के दाम बढ़ें, जानें आपके शहर में कितने की हुई वृद्धि

जानकारों की माने तो प्याज की नई फसल को बाजार में आने में देरी हुई है इस बजह से इनके दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. वहीं दूसरी तरफ दिवाली और भाई दूज को लेकर भी बाजार में काफी उछाल देखा जा रहा है. फल और सब्जियां भी इसी वजह से महंगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details