हैदराबाद :त्योहारों का महीना चल रहा है. इस महीने में फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. एक ओर प्याज-टमाटर के दाम जहां लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, फलों नें भी आम लोगों से दूरी बना ली है. फल और सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों के जेब पर भारी पड़ रहा हैं और महंगाई लोगों का बजट भी बिगाड़ रही हैं.
अमूमन हर शहर में प्याज लोगों को रूला रहा है. इस बीच टमाटर के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टमाटर के दाम बढ़ने कि वजह से आम आदमी की थाली का स्वाद बिगड़ रहा है. अगर बात की जाए प्याज के दाम कि तो थोक मंडी में प्याज 100 रुपये से 110 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, दूसरी ओर खुदरा बाजार में प्याज 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. अगर तीन दिन पहले की बात की जाए तो प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो और टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो थे, जो अब बढ़कर 150 और 60 पहुंच गए हैं.
इनके साथ-साथ आलू के दाम ने भी छलांग लगानी शुरू कर दी है. तीन दिन पहले जिन आलू के दाम 20 रुपये किलो हुआ करते थे, अब वह सीधे 30 से 40 पहुंच गए हो गए हैं. अन्य सब्जियां भी लोगों के पहुंच से बाहर होनो लगी है. फलों की बात की जाए तो प्रमुख मंडियों में सेब 70 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, अंगूर, केला और संतरा भी काफी महंगे हो गए हैं. दीवाली तक इनके दाम कम नहीं होने की संभावना जताई गई है.