दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज तेजी, बिटकॉइन समेत टॉप टोकनों की कीमतों में वृद्धि - क्रिप्टोक्यूरेंसी न्यूज़

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज तेजी देखने को मिली. बिटकॉइन समेत टॉप टोकनों की कीमत में वृद्धि दर्ज की गयी. नौ सप्ताह तक गिरावट के बाद क्रिप्टो बाजार में सोमवार को सुधार हुआ और आज भी करेंसी कीमतों में तेजी बनी रही.

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज तेजी, बिटकॉइन समेत टॉप टोकनों की कीमतों में वृद्धि
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज तेजी, बिटकॉइन समेत टॉप टोकनों की कीमतों में वृद्धि

By

Published : May 31, 2022, 11:37 AM IST

Updated : May 31, 2022, 2:27 PM IST

हैदराबाद:ग्लोबल क्रप्टोकरेंसी मार्केट में आज उछाल रहा. पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन समते दूसरे टोकनों की कीमत में तेजी देखी गयी. कॉइनमार्केट कैप के अनुसार पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन 4.57 प्रतिशत बढ़कर 31682.53 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन 7.79 फीसदी की वृद्धि दर्ज की.

दूसरे सबसे बड़े कॉइन ईथेरियम की कीमत में 6.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. और इस तरह यह 987.14 डॉलर पर ट्रेड किया. पिछले 7 दिनों में यह 0.17 फीसदी गिरा. टेथर की कीमत में 0.03 की बढ़ोतरी हुई और यह 0.9995 डॉलर पर ट्रेड किया. बीएनबी 0.85 प्रतिशत वृद्धि के साथ 318.98 डॉलर पर ट्रेड किया. कार्डेनो में जबर्दस्त तेजी देखी गयी.

इसकी कीमत में 17.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 0.6101 डॉलर पर ट्रेड किया. एक्सआरपी की कीमत में 5.24 प्रतिशत की तेजी रही और ये 0.4178 डॉलर पर ट्रेड किया. सोलाना 3.55 फीसदी तेजी के साथ 47.33 डॉलर पर कारोबार किया. डॉजकॉइन की कीमत में 3.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 0.08714 डॉलर पर ट्रेड किया.

ये भी पढ़ें-STOCK MARKET UPDATE : शुरुआती कारोबार में 500 अंक लुढ़का सेंसेक्स

पोल्काडॉट की कीमत में 3.08 प्रतिशत तेजी के साथ 10.50 डॉलर पर कारोबार किया. एवलॉन्च 2.47 फीसदी तेजी के साथ 27.51 डॉलर पर ट्रेड किया. ट्रोन की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. यह 2.78 प्रतिशत की गिरकर 0.08083 डॉलर पर ट्रेड किया. शिबा इनु 2.20 प्रतिशत तेजी के साथ 0.00001202 डॉलर का ट्रेड किया.

Last Updated : May 31, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details