दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अहमदाबाद में होटलों के किराए ने छुड़ाए पसीने, लाखों में एक कमरा - होटलों की कीमत ने छुआ आसमान

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ग्रैंड फिनाले को लेकर अहमदाबाद में क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ने वाला है. अभी से ही दो दिन बाद के लिए होटलों और हवाई टिकटों की बुकिंग शुरु हो गई है. लेकिन होटलों और हवाई टिकटों का किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...( The price of flights to Ahmedabad increased due to MATCH, the price of hotels increased, ODI World Cup Final 2023 )

The price of flights to Ahmedabad increased due to MATCH
अहमदाबाद में होटलों के किराए ने छुड़ाए पसीने

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 2:34 PM IST

हैदराबाद: वनडे विश्व कप फाइनल 2023 (विश्व कप फाइनल 2023 आईसीसी) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ग्रैंड फिनाले होगा. इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम अहमदाबाद पहुंचने लगा है. इस बीच होटलों का चार्ज भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. 17 नवंबर को जहां लक्जरी होटलों का चार्ज 6 हजार से 7 हजार बताया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार 19 नवंबर को इनके किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली. तमाम बुकिंग साइट्स पर इन होटलों का किराया 19 नवंबर को 70 से 80 हजार के बीच बताया जा रहा है.

अहमदाबाद में होटलों के किराए ने छुड़ाए पसीने

होटलों की कीमत ने छुआ आसमान
जिन लक्जरी होटलों में ठहरने की कीमत पहले 10 हजार रुपये हुआ करती थी. उन होटलों का किराया अब करीब 1 लाख रुपये चार्ज किया जा रहा है. वहीं, सस्ते होटलों का चार्ज भी बढ़ गया है. जहां पहले सस्ते होटल 1500 से 2000 रुपये के बीच में मिल जाया करते थे. अब उनका किराया तकरीबन 10 हजार से 15 हजार रुपये हो गया है.

अहमदाबाद में होटलों के किराए ने छुड़ाए पसीने

हवाई टिकटों की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी
वहीं, दूसरी तरफ हवाई टिकटों की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. अहमदाबाद के लिए राउंड-ट्रिप टिकटों में 200 से 300 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान की कीमत 15,000 रुपये हो गई है. आवास और टिकट सुरक्षित करना क्रिकेट प्रेमियों एक कठिन चुनौती बन गया है. विश्व कप 2023 कार्यक्रम की घोषणा के बाद, प्रशंसकों को उड़ान की लागत में वृद्धि और अत्यधिक होटल टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है.

ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म पर बढ़ा सर्च
जैसे ही भारत ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया वैसे ही स्थिति और खराब हो गई है. अहमदाबाद में होटल की कीमतें आसमान छूने लगीं. यह कोई पहली दफा नहीं है जब क्रिकेट ने शहर में इस तरह की हलचल पैदा की है. ऐसा ही परिदृश्य 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सामने आया था, उस वक्त भी होटल टैरिफ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया था. बता दें, बुकिंग.कॉम, मेकमाईट्रिप और एगोडा जैसे ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म पर अहमदाबाद में ठहरने के लिए सर्च काफी बढ़ गया है. जो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले ग्रैंड फिनाले के दौरान देखी गई मांग को दर्शाता है.

क्यों बिगड़ी स्थिति
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले ग्रैंड फिनाले को लेकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी भीड़ देखने को मिल सकती है. 1 लाख 32 हजार सीटें की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की सारी सीटें अभी ही फुल हो गई है. जाहिर है कि उम्मीद से ज्यादा लोगों की भीड़ के कारण यह स्थिति बनी है. होटलों और फ्लाइट टिकटों की बुकिंग का सिलसिला अभी भी जारी है.

पढ़ें-

Last Updated : Nov 17, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details