हैदराबाद: वनडे विश्व कप फाइनल 2023 (विश्व कप फाइनल 2023 आईसीसी) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ग्रैंड फिनाले होगा. इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम अहमदाबाद पहुंचने लगा है. इस बीच होटलों का चार्ज भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. 17 नवंबर को जहां लक्जरी होटलों का चार्ज 6 हजार से 7 हजार बताया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार 19 नवंबर को इनके किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली. तमाम बुकिंग साइट्स पर इन होटलों का किराया 19 नवंबर को 70 से 80 हजार के बीच बताया जा रहा है.
होटलों की कीमत ने छुआ आसमान
जिन लक्जरी होटलों में ठहरने की कीमत पहले 10 हजार रुपये हुआ करती थी. उन होटलों का किराया अब करीब 1 लाख रुपये चार्ज किया जा रहा है. वहीं, सस्ते होटलों का चार्ज भी बढ़ गया है. जहां पहले सस्ते होटल 1500 से 2000 रुपये के बीच में मिल जाया करते थे. अब उनका किराया तकरीबन 10 हजार से 15 हजार रुपये हो गया है.
हवाई टिकटों की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी
वहीं, दूसरी तरफ हवाई टिकटों की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. अहमदाबाद के लिए राउंड-ट्रिप टिकटों में 200 से 300 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान की कीमत 15,000 रुपये हो गई है. आवास और टिकट सुरक्षित करना क्रिकेट प्रेमियों एक कठिन चुनौती बन गया है. विश्व कप 2023 कार्यक्रम की घोषणा के बाद, प्रशंसकों को उड़ान की लागत में वृद्धि और अत्यधिक होटल टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है.