दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

LinkedIn List: भारत में काम करने के लिए टीसीएस सबसे अच्छी जगह, जानें लिस्ट में और कौन सी कंपनियांं शामिल

काम करने के लिए हर कोई बेहतर वर्क प्लेस चाहता है. इसी को लेकर लिंक्डइन ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में Tata Consultancy Services (TCS) ने बाजी मारी है. इस लिस्ट में और कौन- कौन सी कंपनियां शामिल है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

LinkedIn List
भारत में काम करने के लिए टीसीएस सबसे अच्छी जगह

By

Published : Apr 19, 2023, 5:09 PM IST

नई दिल्ली : लिंक्डइन ने काम करने के मामले में सबसे अच्छी जगह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) इस साल भारत में काम करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में शीर्ष कंपनी के रूप में उभरी है. वहीं, अमेजन के वर्क प्लेस को दूसरे और मॉर्गन स्टेनले को LinkedIn ने तीसरे स्थान पर रखा है. यह रिपोर्ट बेस्ट वर्क प्लेस के लिए 8 पहलुओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है.

पहली बार कुछ कंपनियां हुई शामिल :इस लिस्ट में शामिल 25 में से 17 कंपनियां ऐसी है जो स्टार्टअप है. इसके साथ ही ये लिस्ट भारत में व्यापार के लिए एक अच्छे और मजबूत माहौल को दिखाता है. पहली बार इस लिस्ट में ई- स्पोर्ट्स, गेमिंग से ड्रीम11 (20 नबंर) और गेम्स 24x7 जैसी कंपनियों ने जगह बनाई है. ये इस बात को दिखाता है कि भारत में गेमिंग की लोकप्रियता बढ़ रही है. वहीं, जिप्टो (16वें) ने भी इस साल टॉप कंपनी की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.

एक्सपर्ट ने क्या कहा : LinkedIn करियर एक्सपियर और इंडिया मैनेजिंग एडिटर नीरजिता बनर्जी ने कहा, 'इस अनिश्चित माहौल में, पेशेवर उस ऑफर करियर ग्रोथ के लिए काम करने के लिए कंपनियों पर मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, जो उन्हें लॉन्ग-टर्म सफलता के लिए स्थापित करेंगे. 2023 की सूची सभी स्तरों पर पेशेवरों को नौकरी के अवसर खोजने में मदद करने के लिए कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि और संसाधनों से भरी हुई है.'

टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए इस स्किल की डिमांड : इस साल की लिस्ट में शामिल वित्तीय सेवाओं, तेल और गैस, पेशेवर सेवाओं, विनिर्माण और गेमिंग की कंपनियों के साथ तकनीकी कंपनियों से एक बदलाव आया है, जो पिछले साल सूची में हावी थी. जैसा कि लिस्ट में दिखाया गया है कि अधिकांश कंपनियां (25 में से 10) मैक्वेरी ग्रुप, एचडीएफसी बैंक, मास्टरकार्ड और यूबी जैसी वित्तीय सेवाओं/बैंकिंग/फिनटेक स्पेस से हैं. टेक्नोलॉजी सेक्टर में टॉप कंपनियां जिन मांग वाले कौशलों की तलाश कर रही हैं उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर परीक्षण और कंप्यूटर सुरक्षा शामिल हैं.

लिंक्डइन पर जारी कंपनियों की लिस्ट
1. टाटा कन्सलटेंसी सर्विस
2. अमेजन
3. मॉर्गन स्टेनले
4. रिलायंल इंडस्ट्रीज
5. मैक्वेरी (Macquarie) समूह
6. डेलॉयट (Deloitte)
7. एनएवी फंड एडमिनिसट्रेशन ग्रुप
8. शिनाईजेर (Schneider) इलेक्ट्रिक
9. वायट्रिस
10. रॉयल कैरिबियन ग्रुप
11. विटेस्को टेक्नोलॉजी
12. एचडीएफसी बैंक
13. मास्टरकार्ड
14. यूबी
15. आईसीआईसीआई बैंक
16. जेप्टो (zepto)
17. एक्सपीडिया ग्रुप
18. ई वाई
19. जे. पी. मॉर्गन चेज एण्ड कंपनी
20. ड्रीम 11
21. सिंक्रोनी (Synchrony)
22. गोल्डमैन सैक्श (Goldman Sachs)
23. वेरिंट
24. गेम्स 24*7
25. टीचमिंट

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

पढ़ें :LinkedIn Users : भारत में लिंक्डइन के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स, बना दूसरा सबसे बड़ा बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details