नई दिल्ली:नवंबरमहीने के पहले दिन ही कई ऑटो निर्माताओं ने अपनी बिक्री संख्या की रिपोर्ट जारी हो गई है. इसी सिलसिले में आज मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, हीरो मोटोकॉर्प और अन्य सहित देश भर के ऑटो निर्माता ने अपनी रिपोर्ट जारी की गई.
एमजी मोटर इंडिया- एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अक्टूबर 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में खुदरा बिक्री में 17 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,108 इकाइयों की ब्रिकी दर्ज की है. एमजी मोटर ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में ईवी की बिक्री का योगदान लगभग 25 फीसदी है. कार निर्माता कंपनी ने कहा कि सभी मॉडलों पर ग्राहक ऑफर के कारण इसकी शताब्दी और त्योहारी बिक्री उत्साहजनक रही है.
टोयोटा-टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को कहा कि अक्टूबर में उसकी बिक्री साल-दर-साल 66 फीसदी बढ़कर 21,879 इकाई हो गई. टीकेएम ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 13,143 इकाइयां बेचीं थीं. पिछले महीने, कंपनी ने घरेलू बाजार में 20,542 इकाइयां बेचीं और 1,337 इकाइयों का निर्यात किया.
बजाज ऑटो-बजाज ऑटो ने अक्टूबर में कुल बिक्री 4.71 लाख यूनिट बताई है, जबकि नोमुरा का अनुमान 4.17 लाख यूनिट है. कुल बिक्री साल-दर-साल 19 फीसदी बढ़ी है जबकि निर्यात 7 फीसदी कम हुआ है.