मुंबई:आज खुल रहे है 4 कंपनियों के आईपीओ. इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और गांधार ऑयल रिफाइनरी शामिल है. इनके आरंभिक सार्वजनिक ऑफर (आईपीओ) आज, 22 नवंबर को आईपीओ स्ट्रीट पर आने के लिए तैयार हैं. ये सभी सार्वजनिक ऑफर 24 नवंबर को बंद हो जाएंगे.
टाटा टेक्नोलॉजीज- लगभग 20 साल बाद आज टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ खुल रहा है. 3,042.51 करोड़ रुपये की सार्वजनिक पेशकश पूरी तरह से 6.08 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश है, जो भुगतान की गई पूंजी का 15 फीसदी है. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 20,283 करोड़ रुपये है.
फेडबैंक वित्तीय सेवाएं- गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) की सार्वजनिक पेशकश के जरिए 1,092.26 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. ऑफर के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.